Police Encounter in Gosainganj Animal Smuggler Arrested Along with Four Accomplices गोसाईंगंज पुलिस ने चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Encounter in Gosainganj Animal Smuggler Arrested Along with Four Accomplices

गोसाईंगंज पुलिस ने चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

Lucknow News - - शुक्रवार रात मुठभेड़ में पकड़ा गया था एक तस्कर - शनिवार को गिरोह के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
गोसाईंगंज पुलिस ने चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

गोसाईंगंज में शुक्रवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्कर को गिरफ्तार किया था। साथ ही गिरोह में शामिल चार अन्य तस्करों को भी पकड़ा गया। आरोपित मथुरा, मुजफ्फरनगर, इटावा और मुरादाबाद में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के मुताबिक शुक्रवार रात बेली अण्डर पास मुठभेड़ में शोएब उर्फ गेंडा को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में गिरोह से जुड़े उत्तराखंड हरिद्वारा निवासी जाबिर, मुजफ्फरनगर निवासी फैजान, छपरा निवासी आलम और मुरादाबाद मूढ़ापाण्डे निवासी फिरासत को पकड़ा गया। सभी लोग शोएब के साथ कार में सवार थे। पुलिस की चेकिंग देख कर बदमाश कार से उतर कर भागे थे।

डीसीपी के मुताबिक पांच मई को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक मिला था। जिसमें काफी पशु भरे हुए थे। ट्रक की तलाशी लेने पर दो नम्बर प्लेट मिली थी। बिहार के सासाराम में बेचते है पशु इंस्पेक्टर बृजेश के मुताबिक पशु तस्कर बिहार के सासाराम स्थित डेयरी पशु बाजार में बिक्री करते हैं। पूछताछ में पता चला कि मुनीर और फिरासत तस्करी करते हैं। यह लोग वीरभान से तीन हजार रुपये देकर पशु खरीदते हैं। जिसके बाद जाबिर और मुनीर के ट्रक से पशुओं को बिहार ले जाकर 40 हजार में बेचा जाता है। पांच मई को भी वह लोग बिहार जा रहे थे। पर, ट्रक खराब होने पर भाग गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।