Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Transparency in Haridwar District मनरेगा के कार्य में पारदर्शिता लाने के दिए निर्देश, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Transparency in Haridwar District

मनरेगा के कार्य में पारदर्शिता लाने के दिए निर्देश

रुड़की, संवाददाता। हरिद्वार जिले में मनरेगा में फर्जीवाड़े की जांच और नए सिरे से पारदर्शिता के साथ काम शुरू करने के लिए खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 15 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा के कार्य में पारदर्शिता लाने के दिए निर्देश

हरिद्वार जिले में मनरेगा में फर्जीवाड़े की जांच और नए सिरे से पारदर्शिता के साथ काम शुरू करने के लिए खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम विकास अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं। पहले दिन नारसन, लक्सर, भगवानपुर ब्लॉक में किए गए कार्यों में पारदर्शिता नजर आई है। रुड़की बीडीओ सुमन दत्त कुटियाल ने सभी वीडीओ को नोटिस जारी कर मनरेगा के कार्य नई पारदर्शिता से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस बार मनरेगा में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया तो संबंधित पर ब्लॉक स्तर पर ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी उन वीडीओ पर भी कार्रवाई होनी है जो मांगे गए जवाब को देने में शिथिलता बरत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यालय के निर्देशानुसार जल्द ही दोबारा मनरेगा के काम नई मॉनीटरिंग के साथ शुरू किए जाएंगे। वहीं, नारसन ब्लॉक के खेड़ा जट ग्राम पंचायत, भगवानपुर की नौकराग्रण्ट, लक्सर की भूरना में जारी किए गए मस्टररोल पर सही हाजिरी पाई गई। नारसन बीडीओ सुभाष सैनी ने बताया कि सभी कार्यों की निगरानी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।