मनरेगा के कार्य में पारदर्शिता लाने के दिए निर्देश
रुड़की, संवाददाता। हरिद्वार जिले में मनरेगा में फर्जीवाड़े की जांच और नए सिरे से पारदर्शिता के साथ काम शुरू करने के लिए खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम

हरिद्वार जिले में मनरेगा में फर्जीवाड़े की जांच और नए सिरे से पारदर्शिता के साथ काम शुरू करने के लिए खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम विकास अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं। पहले दिन नारसन, लक्सर, भगवानपुर ब्लॉक में किए गए कार्यों में पारदर्शिता नजर आई है। रुड़की बीडीओ सुमन दत्त कुटियाल ने सभी वीडीओ को नोटिस जारी कर मनरेगा के कार्य नई पारदर्शिता से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस बार मनरेगा में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया तो संबंधित पर ब्लॉक स्तर पर ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी उन वीडीओ पर भी कार्रवाई होनी है जो मांगे गए जवाब को देने में शिथिलता बरत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यालय के निर्देशानुसार जल्द ही दोबारा मनरेगा के काम नई मॉनीटरिंग के साथ शुरू किए जाएंगे। वहीं, नारसन ब्लॉक के खेड़ा जट ग्राम पंचायत, भगवानपुर की नौकराग्रण्ट, लक्सर की भूरना में जारी किए गए मस्टररोल पर सही हाजिरी पाई गई। नारसन बीडीओ सुभाष सैनी ने बताया कि सभी कार्यों की निगरानी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।