Power Supply Disruptions in Capital Scheduled Outages on Friday जगत नारायण रोड व चौपटिया में कल बिजली गुल रहेगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Supply Disruptions in Capital Scheduled Outages on Friday

जगत नारायण रोड व चौपटिया में कल बिजली गुल रहेगी

Lucknow News - राजधानी में शुक्रवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। चौपटिया कक्कड़ पार्क में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक, तोप दरवाजा में 11 से 3 बजे तक और जगत नारायण रोड, प्रताप नगर कॉलोनी, क्रिश्चियन कॉलेज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
जगत नारायण रोड व चौपटिया में कल बिजली गुल रहेगी

राजधानी में शुक्रवार को जगत नारायण रोड, चौपटिया सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। चौपटिया कक्कड़ पार्क की बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नहीं आएगी। वहीं तोप दरवाजा की बिजली दोपहर 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नहीं आएगी। रेजीडेंसी उपकेंद्र से जगत नारायण रोड, प्रताप नगर कॉलोनी, क्रिश्चियन कॉलेज के आसपास दोपहर 11 बजे से एक बजे तक बिजली नहीं आएगी। इसके अलावा रेजीडेंसी उपकेंद्र के रिसालदार पार्क, भेड़ा मंडी, बसीरतगंज, नाका, अमीनाबाद रोड, रानीगंज रोड और चौराहा, झंडेवाला चौराहा, सराय फाटक की बिजली सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक नहीं आएगी।

नया गांव फीडर से नया गांव ईस्ट मेडिसिन मार्केट, बाग मुन्नु, तेजाब वाली गली, मॉडल हाउस की बिजली दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक बिजली नहीं आएगी। जीटीआई हरबज, सायोना, गांधी नगर पार्क, आर्य समाज मंदिर, संतोषी माता मंदिर, सलेमपुर हाउस, अवध वाटिका, तिलोई हाउस, बटवा मऊ हाउस, कम्युनिस्ट पार्टी, कैसरबाग, कैसरबाग, उमानाथ बाली के आसपास की बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नहीं आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।