Cable Theft Crisis Farmers in Gadha Village Face Uncertainty भकरौली क्षेत्र में निजी नलकूप से केबल चोरी, मुकदमा दर्ज, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCable Theft Crisis Farmers in Gadha Village Face Uncertainty

भकरौली क्षेत्र में निजी नलकूप से केबल चोरी, मुकदमा दर्ज

Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा में निजी नलकूपों से केबल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे किसानों में चिंता का माहौल है। हाल ही में जसवंत के नलकूप के केबल चोरी हो गए हैं और अन्य किसानों के भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 16 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
भकरौली क्षेत्र में निजी नलकूप से केबल चोरी, मुकदमा दर्ज

धनारी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा में निजी नलकूपों से केबल चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे स्थानीय किसानों में चिंता और डर का माहौल बना हुआ है। बुधवार की दोपहर गांव गढ़ा निवासी जसवंत के खेत में लगे नलकूप के केबल चोरी हो जाने की सूचना पुलिस को मिली। इसके अलावा पिछले एक सप्ताह के अंदर ही गांव के अन्य किसानों पवन, रोहिताश, अरविंद और गवदू के नलकूप केबल भी चोरी हो चुके हैं। पीड़ित जसवंत ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है और शीघ्र ही चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी और जांच जारी है। उन्होंने किसानों से भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आह्वान किया। फिलहाल, लगातार केबल चोरी की वारदातों से प्रभावित किसानों को अपनी कृषि कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।