Fraud Alert Man Duped of 63 998 by Impersonating Father साइबर अपराधी ने कर ली 64 हजार रुपए की ठगी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFraud Alert Man Duped of 63 998 by Impersonating Father

साइबर अपराधी ने कर ली 64 हजार रुपए की ठगी

कमतौल के प्रशांत कुमार ने मोबाइल से 63998 रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है। ठग ने उनके पिता की आवाज में बात करके उन्हें झांसे में लिया और विभिन्न ट्रांजेक्शन कराए। जब प्रशांत ने अपने पिता से बात की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 16 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधी ने कर ली 64 हजार रुपए की ठगी

कमतौल। गंज रघौली वार्ड 10 निवासी प्रशांत कुमार ने मोबाइल से 63998 रुपए की ठगी कर लेने की एक प्राथमिकी कमतौल थाना में दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि उसके पिता की आवाज में बात करवा कर उसे झांसे में ले लिया। फिर दस दस हजार के तीन एवं 32999 और 999 रुपए के एक-एक ट्रांजेक्शन कराया। अब वह मोबाइल फोन बंद कर लिया है। यह भी उल्लेख किया है कि बीते नौ मई 2025 की शाम करीब सात बजे उपरोक्त मोबाइल नंबर से उसे फोन आया। कहा कि आपके पिता जी के दोस्त बोल रहे हैं। लीजिए आप अपने पिताजी से बात कर लीजिए।

पिता जी की आवाज में किसी ठग ने बात कर रुपए ट्रांजेक्शन करवा लिए। जब पिता जी के मोबाइल नंबर पर उन्हें फोन किया, तो उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की। तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। फिर उसने 1930 डायल कर एकाउंट फ्रीज करवाया। मामले की तहकीकात अनि राहुल कुमार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।