BSNL Network Issues in Chahaniya Consumers Struggle with Connectivity नेटवर्क की समस्या से परेशान हो रहे बीएसएनएल उपभोक्ता, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsBSNL Network Issues in Chahaniya Consumers Struggle with Connectivity

नेटवर्क की समस्या से परेशान हो रहे बीएसएनएल उपभोक्ता

Chandauli News - चहनियां, हिन्दुस्तान संवादनेटवर्क की समस्या से परेशान रहे बीएसएनएल उपभोक्तानेटवर्क की समस्या से परेशान रहे बीएसएनएल उपभोक्तानेटवर्क की समस्या से परेशा

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 16 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
नेटवर्क की समस्या से परेशान हो रहे बीएसएनएल उपभोक्ता

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां कस्बा में लगे बीएसएनएल के टावर से उपभोक्ताओं को नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है। जिससे उन्हें मोबाइल से बात करने में परेशानी हो रही हैै। उपभोक्ताओं का कहना है कि यह समस्या विगत कई दिनों से है। इसकी शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। लोगों का मोबाइल शो पीस बनकर रह गया है। चहनियां कस्बा में लगा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का नेटवर्क पिछले कई दिनों से लोगों को रुला रहा है। पिछले दिनों आयी आंधी पानी के दिन से ही नेटवर्क में समस्या आयी है। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी में बिजली कटौती धुआंधार हो रही है।

कटौती के दौरान जनरेटर नहीं चलाया जा रहा है। जिससे नेटवर्क की समस्या आ रही है। इससे परेशान बीएसएनएल के उपभोक्ता अब दूसरे कंपनियों के सिम बदलने पर विवश हैं। आरोप लगाया कि बीएसएनएल अधिकारियों और कर्मियों के मनमाने रवैये से काफी दिक्कत हो रही है। कॉल ड्राप हो जा रही है। ऐसे में लोग चिड़चिड़ापन का शिकार हो रहे हैं। फोन करने पर नाट रिचेवल का जबाब मिलता है। कस्बावासियों का कहना है कि ज्यादातर सरकारी थाने से लेकर कार्यालयों तक सरकारी नम्बर इसी कंपनी का है। फोन लगाने पर नम्बर नही मिलता है। नेट भी गायब रहता। कस्बा के लोगो ने इसे दुरुस्त कराये जाने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।