बर्ड फ्लू को लेकर हाईअलर्ट, रेपिड रिस्पांस टीमें गठित
Bagpat News - - पशुपालन विभाग ने जारी किया हाईअलर्टबर्ड फ्लू को लेकर हाईअलर्ट, रेपिड रिस्पांस टीमें गठितबर्ड फ्लू को लेकर हाईअलर्ट, रेपिड रिस्पांस टीमें गठितबर्

गोरखपुर के चिड़ियाघर में चीते की मुत्यु हो गई। जिसके बाद जांच हुई तो पता चला कि एच-5 एवियन एन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) वायरस से हुई है। इसके बाद वीडियो कांफ्रेसिंग हुई और मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया है। जिसके क्रम में जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। जनपद के सभी छह ब्लॉकों में रेपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं गोशाला में सैनिट्राइजेशन और पोलिट्री फार्म से सैंपलिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है। सीवीओ डा. अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में पशुपालन विभाग की ओर से एच-5 एवियन एन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जिसके बाद जिले भर में गोशालाओं में सैनिट्राइजेशन का कार्य शुरू करा दिया है। पशुपालन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार बैकयार्ड, पोल्टी, पोल्टी फार्म, दुकान, बाजार, गोशाला आदि पर रेपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय किया है। जनपद में छह रेपिड रिस्पांस टीम बनाई हैं, जो ब्लॉक स्तर पर तैनात रहेंगी। इन रेपिड रिस्पांस टीमों को एक्टिव कर दिया गया है। सेनिट्राइजेशन के साथ-साथ पशुओं से सैंपलिंग भी कराई जा रही है। बतादें कि जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 500 से अधिक सैंपल करके जिले भर से बरेली आईवीआरआई को भेजे गए थे लेकिन एक भी केस अभी तक पॉजीटिव रिपोर्ट नहीं है। हाई अलर्ट जारी होते ही सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह इस महीने हर क्षेत्र से सैंपलिंग करें। -------- सदर अस्पताल बना कंट्रोल रूम सीवीओ ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से बर्ड फ्लू को लेकर सदर अस्पताल लालपुल को कंट्रोल रूम बनाया ग या है। वहीं बर्ड फ्लू एवं कंट्रोल रूम का प्रभारी भी जल्द नियुक्त किया जाएगा। -------- पीपीई किट और मास्क उपलब्ध: बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किये हैं। जिसमें बर्ड ग्रस्त मरीज के उपचार आदि को लेकर विभाग की ओर से जिला स्तर पर पीपीई किट और एन-95 फेसमास्क उपलब्ध हैं। वहीं पर्याप्त मात्रा में टैमिफ्लू टैबलेट उपलब्ध हैं। ------- वार्ड भी किये रिजर्व बर्ड फ्लू जैसी आपदा से निपटने के लिए पशुपालन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग की ओर से जिला स्तरीय अस्पताल पर एक आईसोलेशन वार्ड रिजर्व कर दिया गया है, बाकी जरूरत पड़ने पर सीएचसी स्तर पर एक-एक वार्ड रिजर्व किया जायेगा। ------- कोट- गोरखपुर के चिड़ियाघर में चीते की बर्ड फ्लू से मौत हुई है। जिसके बाद मुख्य सचिव के आदेश पर जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जनपद की सभी गोशाला में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है, रेपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय कर रखा है। सैपलिंग को निर्देशित किया गया है। फिलहाल कोई केस पॉजिटव नहीं है। डा. अरविंद त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।