Nainital Bank Almora Fraud Rs 1 crore this is how customers money was stolen अल्मोड़ा के नैनीताल बैंक 1 करोड़ की धोखाधड़ी, ग्राहकों के रुपयों पर ऐसे लगाई सेंध, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Nainital Bank Almora Fraud Rs 1 crore this is how customers money was stolen

अल्मोड़ा के नैनीताल बैंक 1 करोड़ की धोखाधड़ी, ग्राहकों के रुपयों पर ऐसे लगाई सेंध

प्रबंधक ने 13 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत निवासी त्यूनरा, गोपालधारा अल्मोड़ा बैंक शाखा में प्रबंधक थे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, अल्मोड़ा, हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा के नैनीताल बैंक 1 करोड़ की धोखाधड़ी, ग्राहकों के रुपयों पर ऐसे लगाई सेंध

अल्मोड़ा के नैनीताल बैंक की एलआर साह रोड शाखा में नियम विरुद्ध लिमिट बढ़ाने के आरोप में पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। वर्तमान शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि पूर्व प्रबंधक ने करीब एक करोड़ की बैंक को चपत लगाई। इस केस में दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रबंधक ने 13 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत निवासी त्यूनरा, गोपालधारा अल्मोड़ा बैंक शाखा में प्रबंधक थे। उन्होंने प्रियंक पंत निवासी गौतमबुद्ध नगर (यूपी) की 10 लाख की लिमिट बनाई। आरोप लगाया कि बाद में लिमिट को 93.50 लाख कर दिया। शुभम पंत निवासी धारानौला की लिमिट को 10 से बढ़ाकर 17 लाख कर दिया।

उन्होंने ग्राहकों संग मिलकर बैंक को करीब 91 लाख और 9.79 लाख का नुकसान पहुंचाया। अल्मोड़ के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नैनीताल बैंक की शाखा के वर्तमान प्रबंधक ने धोखाधड़ी में तत्कालीन शाखा प्रबंधक और दो ग्राहकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया कि मुख्य आरोपी पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।