उत्तराखंड चारधाम पर प्राइवेट कारों का कॉमर्शियल इस्तेमाल पर भारी चालान, बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा रूट पर होंगी सीज
- विभाग सख्ती का संदेश देने के उद्देश्य से यात्रा शुरू होने से पहले ऋषिकेश और हरिद्वार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएगा। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान प्राइवेट वाहनों का कॉमर्शियल उपयोग बढ़ जाता है।

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के दौरान देश के कई राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में प्राइवेट गाड़ियों का कॉमर्शियल इस्तेमाल करने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।
प्राइवेट गाड़ियों के कॉमर्शियल इस्तेमाल को रोकने के लिए धामी सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है।परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर सख्ती करते हुए गाड़ी सीज करने के साथ जुर्माना भी लगाएगा।
विभाग सख्ती का संदेश देने के उद्देश्य से यात्रा शुरू होने से पहले ऋषिकेश और हरिद्वार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएगा। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान प्राइवेट वाहनों का कॉमर्शियल उपयोग बढ़ जाता है।
इसका स्थानीय परिवहन कारोबारी विरोध करते आ रहे हैं। इस बार परिवहन विभाग ने प्राइवेट वाहनों के कॉमर्शियल यूज को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
ऐसे होगी कार्रवाई
यात्रा के नोडल अधिकारी एवं आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि प्राइवेट वाहनों के कॉमर्शियल इस्तेमाल मिलने पर गाड़ी सीज करने के साथ जुर्माना करेंगे। इसके अलावा परमिट नहीं होने, कॉमर्शियल टैक्स जमा नहीं होने, फिटनेस नहीं होने की दशा में हर कानून से संबंधित जुर्माने की जोड़कर पूरी राशि वसूलने के बाद ही वाहन छोड़ा जाएगा।
चारधाम के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।
हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे, इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।
पिछले साल 48 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पिछले साल 2024 में करीब 48 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने सलाह जारी की है। यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन में सही मोबाईल नम्बर दर्ज कराया जाए। धामों पर दर्शन को टोकन जरूर प्राप्त किए जाएं।
केदारनाथ के कपाट दो मई को खुलेंगे
चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तिथि तय की जा चुकी है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।