एसडीएम से किया गांव के विकास में घोटाले की शिकायत
Pratapgarh-kunda News - ग्राम पंचायत सदस्यों ने विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत एसडीएम से की। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। 1 जून 2021 से पंचायत की बैठक नहीं हुई, न ही कोई प्रस्ताव पेश...

कुंडा, संवाददाता। ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में घोटाले और बंदरबांट की शिकायत एसडीएम से की। चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने से शनिवार से तहसील में धरना प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम ने बीडीओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। कुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रैयापुर के ग्राम पंचायत सदस्य ममता देवी पत्नी बैजनाथ, मंजू देवी, रेखा देवी, सुभावती, दिनेश कुमार आदि ने शुक्रवार को एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। 1 जून 2021 से ग्राम पंचायत की खुली बैठक नहीं हुई न कोई प्रस्ताव कराया गया। पंचायत भवन नहीं बना, गांव में कराए गए विकास कार्यों में घोटाला और बंदरबांट किया जा रहा है।
जन सूचना अधिकार के तहत आय व्यय की जानकारी मांगने पर ब्लाक से नहीं दी जा रही है। सदस्यों ने एसडीएम से कहा यदि कार्रवाई नहीं होगी तो 17 मई से वह लोग तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम ने बीडीओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।