Digital World Manager Fails to Comply with Consumer Commission Order Faces Recovery of 1 20 338 डिजिटल वर्ल्ड के प्रबंधक से होगी 1.20 लाख की वसूली, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDigital World Manager Fails to Comply with Consumer Commission Order Faces Recovery of 1 20 338

डिजिटल वर्ल्ड के प्रबंधक से होगी 1.20 लाख की वसूली

Agra News - जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने डिजिटल वर्ल्ड के प्रबंधक के खिलाफ आदेश का अनुपालन न करने पर एक लाख 20 हजार 338 रुपये की वसूली का आदेश दिया। शालिनी अस्थाना ने आयोग में मामला दायर किया था, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
डिजिटल वर्ल्ड के प्रबंधक से होगी 1.20 लाख की वसूली

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नहीं करना डिजिटल वर्ल्ड के प्रबंधक को भारी पड़ गया। आयोग के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने डिजिटल वर्ल्ड ताज रोड थाना सदर के विरुद्ध एक लाख 20 हजार 338 रुपये की धनराशि वसूली के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए है। साथ ही वसूली के लिए आरसी जारी की। शालिनी अस्थाना पत्नी डॉ. आशीष अस्थाना निवासी गोपाल विहार कॉलोनी देवरी रोड ने प्रबंधक डिजिटल वर्ल्ड ताज रोड के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम में मामला प्रस्तुत किया। आयोग ने 16 अप्रैल 2024 को वादिया को क्षतिपूर्ति, मानसिक कष्ट एवं वाद व्यय के रूप में धनराशि दिलाने के आदेश पारित किए थे।

विपक्षी द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं करने पर वादिया ने अधिवक्ता सज्जन सिंह गुर्जर के माध्यम से आयोग में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर धनराशि दिलाने का आग्रह किया। आयोग के अध्यक्ष ने वसूली के लिए विपक्षी के विरुद्ध आरसी जारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।