Statewide Training Program for Anganwadi Workers to Enhance Child Nutrition and Education 24 जिलों की आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा पोषण का प्रशिक्षण, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsStatewide Training Program for Anganwadi Workers to Enhance Child Nutrition and Education

24 जिलों की आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा पोषण का प्रशिक्षण

राज्य के 24 जिलों की आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों को पोषण और पढ़ाई के लिए 31 मई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 374 बाल विकास परियोजनाओं की 77,916 सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
24 जिलों की आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा पोषण का प्रशिक्षण

राज्य के 24 जिलों की आंगनबाड़ी सेविका बच्चों को पोषण के साथ पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित होंगी। इनके लिए 31 मई तक जिलास्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 374 बाल विकास परियोजनाओं की 77,916 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये 6 साल से कम उम्र के बच्चों की देखभाल और पढ़ाई पर ध्यान देंगी। समाज कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयशी के निर्देश पर निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएं ने ‘पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का राज्यव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)- 2000 के आलोक में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण समग्र बाल विकास की दिशा में बड़ा कदम है।

जिसमें पोषण के साथ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा की गुणवत्ता मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया है। इन जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू राज्य के 24 जिलों औरंगाबाद, बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गया, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली और जमुई में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र को जीवंत शिक्षण केंद्र बनाना प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षित कार्यबल से जीवंत शिक्षण केंद्रों में परिवर्तित करना है। साथ ही प्रशिक्षण में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा विकसित दो प्रमुख शैक्षणिक पाठ्यक्रमों नवचेतना(0-3 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक उत्तेजना) तथा आधारशिला (3-6 वर्ष के बच्चों के लिए ईसीसीई पाठ्यक्रम) को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को प्रशिक्षण किट दी जा रही हैं, जिसमें आधारशिला साप्ताहिक कैलेंडर एवं नवचेतना मासिक पाठ्यक्रम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।