Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Bharat Bandh 21 August Markets will remain closed from 10 to 12 noon petrol pumps medical stores also included

भारत बंद 21 अगस्त: 10 से 12 बजे तक बंद रहेगा बाजार, पेट्रोल पंप-मेडिकल स्टोर भी शामिल

  • व्यापारी इस दौरान गांधी पार्क से आक्रोश रैली भी निकालेंगे।दून उद्योग व्यापार मंडल की सोमवार को हुई बैठक में बाजार बंद का निर्णय लिया गया था। इस पर शहर के सभी व्यापारी संगठनों, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशनों ने समर्थन दिया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 09:34 AM
share Share
Follow Us on

भारत बंद-21 अगस्त का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा। राजधानी देहरादून में बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे सभी दुकानें बंद रहेंगी। बंद में मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप भी शामिल होंगे। 

व्यापारी संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ दून में बाजार बंद का ऐलान किया है। व्यापारी इस दौरान गांधी पार्क से आक्रोश रैली भी निकालेंगे।दून उद्योग व्यापार मंडल की सोमवार को हुई बैठक में बाजार बंद का निर्णय लिया गया था। 

इस पर शहर के सभी व्यापारी संगठनों, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशनों ने समर्थन दिया है। व्यापारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं।

व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेसोंन ने बताया कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। व्यापारी गांधी पार्क से आक्रोश रैली निकालेंगे। कचहरी में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा जाएगा।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल का समर्थन

व्यापारियों के आंदोलन को राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया है। मंगलवार को दून में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ हैं। यहां महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। अल्पसंख्यकों के धर्मस्थलों को तोड़ा जा रहा है। मौके पर रामगोपाल गोयल, राहुल चौहान, राहुल अग्रवाल, कपिल गुप्ता, नितिन जैन, मधु जैन आदि मौजूद रहे।

दो घंटे बंद रहेंगी दवा की दुकानें

बाजार बंद को केमिस्ट एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। केमिस्ट एसोसिएशन देहरादून महानगर के अध्यक्ष नवीन खुराना ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर में सभी दवा की दुकानों को बंद रखा जाएगा।

हो सकती है परेशानी

बाजार बंद के कारण आम लोगों को परेशानी हो सकती है। मेडिकल की दुकानें बंद होने से मरीजों को दवाइयों के लिए भटकना पड़ सकता है। वहीं पेट्रोल पंप और आम जरूरत की दुकानें बंद होने से लोगों को परेशानी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें