एनएसयूआई कार्यकर्ता धरने पर डटे रहे
बागेश्वर, संवाददाता। दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को...

बागेश्वर, संवाददाता। दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब से कॉलेज को कैंपस का दर्जा दिया गया, तब से हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। समस्याओं को सुनने के लिए जिम्मेदार अधिकारी तैयार नहीं है।
छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छात्र बुधवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां विभिन्न मांगों को लेकर परिसर में नारेबाजी के साथ धरने में बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि दस सूत्रीय मांगों को लेकर वह लंबे समय से आंदोलन कर रहे है, लेकिन सोबन सिंह जीना विवि के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इस तरह की हठधर्मिता से छात्रों का अहित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह छात्र हितों के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। इस मौके पर संस्कार भारती, प्रेम दानू, हिमांशु आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।