District Forest Fire Safety Committee Meeting Led by DM Mayur Dixit Legal Action Against Unnatural Fires वनाग्नि रोकने के लिए विभाग कार्ययोजना बनायें-डीएम दीक्षित, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDistrict Forest Fire Safety Committee Meeting Led by DM Mayur Dixit Legal Action Against Unnatural Fires

वनाग्नि रोकने के लिए विभाग कार्ययोजना बनायें-डीएम दीक्षित

वनों में आग लगाने वालों पर डीएम ने कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश वनाग्नि रोकने के लिए विभाग कार्ययोजना बनायें-डीएम दीक्षित

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 4 April 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
वनाग्नि रोकने के लिए विभाग कार्ययोजना बनायें-डीएम दीक्षित

डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने अप्राकृतिक तरीके से वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये। वनाग्नि को रोकने के लिए सामुदायिक सहयोग को जन जागरूकता के माध्यम से बढ़ाने के लिए सम्बंधित विभागों को कार्य करने को कहा। वनाग्नि रोकने की पुख्ता कार्ययोजना को बनाने को भी निर्देशित किया। बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम को फायर सीजन से पूर्व वनाग्नि की दृष्टि से संवदेनशील गांवों में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कराने, फायर सीजन के दौरान किसी भी कार्यक्रम में वन विभाग के वाहनों को न लगाने तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को रणनीति बनाकर टीमें तैनात करने, अग्नि शमन उपकरण एवं वाहनों को पर्याप्त मात्रा में रखने, लक्ष्य निर्धारित कर पिरूल संग्रह करवाने, सड़क किनारे पिरूल की सफाई करने एवं घरों के आस-पास झाड़ी कटान करवाने को कहा गया। अधिकारियों द्वारा वनाग्नि सुरक्षा को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।