Ram Navami Festival Bindu Dham Temple Decorated and Prepared for Devotees in Patna रामनवमी मेला महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsRam Navami Festival Bindu Dham Temple Decorated and Prepared for Devotees in Patna

रामनवमी मेला महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़

पतना के बिन्दुधाम मंदिर में रामनवमी मेला महोत्सव के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। मंदिर को सजाया गया है और प्रशासन ने स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क शर्बत, पानी की व्यवस्था की है। सीसीटीवी कैमरों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 4 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी मेला महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़

पतना। प्रखंड के बिन्दुधाम मंदिर को रामनवमी मेला महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। मंदिर को विभिन्न प्रकार की लाइट व फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया। मंदिर परिसर में प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य शिविर व नगर पंचायत की ओर से निःशुल्क शर्बत व पानी की भी व्यवस्था की गई। मंदिर व मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। इधर मंदिर प्रवेश द्वार पर बिन्दुधाम प्रबंध समिति की ओर से नि:शुल्क जूता-चप्पल रखने व गर्मी को देखते हुए नल लगाकर पानी की व्यवस्था की गई। मंदिर के मुख्य गेट स्थायी कार्यालय के पास फोटो सेशन के लिए सजाया गया, जहां मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ एक फोटो लेने के लिए लगी रहती है। रामनवमी मेला महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शक्तिनाथ अमन, दिनेश कर्मकार, भरत कुमार चंद्रवंशी, नीलकंठ साहा, जितेद्र यादव, मेला प्रभारी विशाल दास, जय सोरेन समेत अन्य जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।