Investors Defrauded by LUC Credit Cooperative Society Police Review Meeting Held निवेशकों का धन लेकर फरार हुई एलयूसीसी के मामले की समीक्षा की, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsInvestors Defrauded by LUC Credit Cooperative Society Police Review Meeting Held

निवेशकों का धन लेकर फरार हुई एलयूसीसी के मामले की समीक्षा की

एलयूसीसी द्वारा निवेशकों का धन न लौटाने और कंपनी को बंद कर फरार होने के मामले में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय में समीक्षा गोष्ठी की। उन्होंने सभी संबंधित पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 4 April 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
निवेशकों का धन लेकर फरार हुई एलयूसीसी के मामले की समीक्षा की

द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एवं थ्रिफ्ट कोपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) द्वारा निवेशकों का धन ना लौटाए जाने व कंपनी को बंद कर फरार होने पर विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों के संबंध में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने वीसी माध्यम से पुलिस कार्यालय में समीक्षा गोष्ठी आहूत की। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी अग्रवाल ने मामल में सीओ टिहरी, नरेंद्रनगर व चंबा सहित एसओ चंबा, एसओ घनसाली व एसओ देवप्रयाग व अभियोगों से सम्बंधी विवेचकों के साथ वीसी के माध्यम से गहन चर्चा की। कोपरेटिव सोसायटी ऊंचे ब्याज दरों का लालच देकर निवेशकों की करोड़ो रुपए की पूंजी लेकर फरार हो गई है। मामले में एसएसपी ने सभी सम्बंधित पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया है कि संपूर्ण साक्ष्य संकलित करने के उपरांत ही विवेचकों द्वारा आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किये जायें। अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने को कहा। सभी विवेचकों से वास्तविक डिपाजिटर तक पहुंचने को कहा। निवेशकों का धन वापस कराने के लिए ठोस आवश्यक कानूनी कार्यवाही का निर्देशित किया।

डीसीआरबी व एनसीआरबी एवं आन लाइन पोर्टल के माध्यम से भी ऐसे आरोपियों की निगरानी करने को कहा। एलयूसीसी के खिलाफ जनपद टिहरी के विभिन्न थानों में मामले दर्ज किये गये हैं। एलयूसीसी के फ्राड के शिकार लोग पूर्व में डीएम कार्यालय के समक्ष धरना पैसा वापस लौटाने को प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।