बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर युवक ने की स्टंटबाजी, पंजाबी गाने पर रील भी बनाया
कानपुर में एक युवक, युवती को बाइक पर टंकी पर बैठाकर खतरनाक स्टंट कर रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, पुलिस ने भी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा सारी हदें पार कर रहे हैं। उन्हें न अपनी जान की फिक्र है और न दूसरे की। पुलिस द्वारा लगातार हो रहे ऐक्शन के बावजूद स्टंटबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही नया मामला कानपुर से सामने आया है। जहां एक युवक, युवती को बाइक पर टंकी पर बैठाकर खतरनाक स्टंट कर रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, पुलिस ने भी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
कानपुर का वायरल यह वीडियो गंगा बैराज से बिठूर जाने वाले रास्ते का बताया जा रहा है। एक युवक पहले युवती को गोद में उठाकर अपने साथी से वीडियो बनवाता है। फिर उसे लेकर बाइक के आगे बैठाता है। फिर स्टंटबाजी करते हुए रील बनवाता है। इस खतरनाक स्टंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट कर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, पुलिस ने भी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
गैंगस्टर ने गर्लफ्रेंड के साथ निकाला था गाड़ियों का काफिला
इससे पहले कानपुर के गैंगस्टर अजय ठाकुर ने गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने के लिए कारों का काफिला निकाला। गाड़ियों का ये काफिला दक्षिण जोन की कई सड़कों से होते हुए पराग डेयरी के सामने निराला नगर रेलवे ग्राउंड पहुंचा और वहां राउंड लगाते हुए स्टंटबाजी की। साथ ही उसने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। उधर, खबर मिलते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक अजय ठाकुर पर अब तक 28 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस स्टेशन के सामने डांस करते हुए युवती ने बनाया था वीडियो
कानपुरियों पर रील का ऐसा जुनून सवार है कि वह कही भी वीडियो बनाने लग रहे हैं। जिले के कल्याणपुर पुलिस स्टेशन के सामने एक युवती ने डांस करते हुए रील बनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।