Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband took money and got his wife raped by his friends and also made a video

पैसे लेकर दोस्तों से करवाया पत्नी का रेप, वीडियो भी बनाया; पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

बुलंदशहर में एक शख्स ने पैसे लेकर दोस्तों से अपनी पत्नी का रेप कराया। फिर उसका वीडियो भी बनवा लिया। आरोपी पति सऊदी अरब में दोस्तों से पत्नी के संबंध बनवाकर उसके वीडियो मंगाया। उधर, पीड़िता ने एसएसपी से अब न्याय की गुहार लगाई है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 9 Jan 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने पैसे लेकर दोस्तों से अपनी पत्नी का रेप कराया। फिर उसका वीडियो भी बनवा लिया। आरोपी पति सऊदी अरब में काम करता है। आरोपी पति द्वारा दोनों दोस्तों से पत्नी के संबंध बनवाकर उसके वीडियो सऊदी अरब मंगाए जाते हैं। पीड़िता के विरोध करने पर उसकी वीडियो वायरल करते हुए मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया।

जिले की एक गांव की रहने वाली महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 14 साल पहले गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति से हुई थी। उसका पति सऊदी अरब में काम करता है और करीब दो साल पर वापस घरआता है। उसके चार बच्चे हैं। महिला ने बताया कि करीब तीन साल पहले पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति उसके घर आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करते हुए जब उसने पति को जानकारी दी। इस पर पति ने उसे डांटा और कहा कि उसका दोस्त उसे रुपये देता है, ऐसे में उसे उसके दोस्त के साथ संबंध बनाने होंगे नहीं तो तलाक दे देगा।

ये भी पढ़ें:यूपी में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े बेटी के सामने ही मां को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा और उठ गया नई नवेली दुल्हन का जनाजा,पति ने ही मार डाला

पति द्वारा दबाव बनाकर महिला को दोस्त के साथ जबरन कमरे में भेज दिया गया। कमरे में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पति ने पड़ोस में ही रहने वाले दूसरे दोस्त से उसकी वीडियो बनवा ली। आरोप है कि इसके बाद भी पति द्वारा रुपये लेकर दोस्तों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया गया। इसके बाद उसका पति सऊद अरब चला गया। पति ने सऊदी अरब से ही अपने दोनों दोस्तों को घर भेजकर उससे संबंध बनवाए और वीडियो बनवाकर सऊदी अरब मंगवाई।

ये भी पढ़ें:काले होने की वजह से बीवी ने छोड़ दिया साथ, होमगार्ड ने लगाई न्याय की गुहार

आरोप है कि करीब तीन महीने पहले उसका पति सऊदी अरब से बुलंदशहर आया और दोस्तों के साथ वीडियो बनाने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया।

ये भी पढ़ें:होमगार्ड बनकर 35 साल से नौकरी करता रहा गैंगस्टर, ऐसे खुली पोल

एसएसपी से लगाई गुहार

पीड़िता ने एसएसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें