स्टंटबाजी के खेल में गई युवक की जान, रस्सी से खींचते समय पलटा ट्रैक्टर, वीडियो वायरल
बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां स्टंटबाजी करने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां स्टंटबाजी करने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की जानकारी होने पर पुलिस एक अन्य ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
ये हादसा डिबाई क्षेत्र के सूरजपुर मखेना गांव का है। कोतवाली डिबाई में दर्ज कराई रिपोर्ट में कांस्टेबल नगेंद्र कुमार ने बताया कि चार जनवरी को कलुआ पुत्र भोलाम्बर निवासी ग्राम सूरजपुर मखैना और तेजवीर उर्फ तेजी (16 वर्ष) पुत्र विशम्बर सिंह द्वारा शर्त लगाकर ट्रैक्टर खींचने की प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। मौके पर काफी लोग भी मौजूद थे। कलुआ लापरवाही से ट्रैक्टर खींचकर गड्ढे में ले गया, जिससे कि तेजवीर का ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर से दबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया था। डिबाई सीओ शोभित कुमार के अनुसार वायरल वीडियो की जांच कराई गई तो पता चला की वीडियो डिबाई के सूरजपुर मखेना गांव का है। आरोपी कलुआ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक हजार की लगी थी शर्त
बुलंदशहर में दो ट्रैक्टरों को बांधकर खींचने की जोर आजमाइश प्रतिस्पर्धा के लिए एक हजार रुपये की शर्त लगने की बात बताई जा रही है।
वहीं, अमीनगर सराय क्षेत्र में बड़ौत-केड़वा मार्ग पर तितरोदा गांव के पास पुलिया निर्माण हो रहा है। बताया गया कि गुरुवार दोपहर मजदूर काम कर रहे थे कि तभी केड़वा की ओर से आया ट्रैक्टर मजदूरों को कुचलता हुआ चला गया। राहगीरों का कहना है की ट्रैक्टर पर बैठा युवक स्टंट दिखा रहा था, जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मजदूरों पर चढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों मजदूरों को बड़ौत सीएचसी ले गई, जहां रास्ते में ही कांधला निवासी तैयब ( 21 वर्ष) पुत्र मुस्तकीम की मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर मुशर्रफ निवासी सहारनपुर की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया गया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।