Vigilance Inquiry Against Former UP Power Corporation MD AP Mishra for Disproportionate Assets पूर्व एमडी की संपत्तियों का ब्योरा मांगा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsVigilance Inquiry Against Former UP Power Corporation MD AP Mishra for Disproportionate Assets

पूर्व एमडी की संपत्तियों का ब्योरा मांगा

Lucknow News - यूपी पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक ने एलडीए को पत्र लिखकर उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व एमडी की संपत्तियों का ब्योरा मांगा

पावर कारपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा के खिलाफ जांच शुरू आय से अधिक सम्पत्ति का मामले में विजिलेंस जांच लखनऊ। प्रमुख संवाददाता यूपी पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा तथा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान ने एलडीए के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उनके और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक ने मामले में 5 मई को एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की पावर कारपोरेशन के तत्कालीन प्रबंध निदेशक अयोध्या प्रसाद मिश्रा के खिलाफ जांच की जा रही है। वह लखनऊ में बी 1/ 41 अलीगंज में रहते हैं। जबकि उनका स्थाई पता गोंडा है। अपने संपूर्ण सेवा काल में उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है। जांच के माध्य ज्ञात हुआ है कि एपी मिश्रा व उनके परिवार के सदस्यों के नाम लखनऊ में जमीन, प्लाट, मकान एवं दुकान आदि है, जिसकी जानकारी की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक ने एपी मिश्रा के अलावा उनकी पत्नी रानी मिश्रा, पुत्र विपुल मिश्रा तथा बहू श्वेता मिश्रा के नाम एलडीए से खरीदी गई संपत्तियों, दुकानों तथा अन्य जमीनों का विवरण मांगा है। पुलिस अधीक्षक ने एलडीए को इनका आधार नंबर, मोबाइल नम्बर, पैन नंबर तथा जन्म तिथि भी भेजी है, ताकि सम्पत्तियों को खोजने में कोई दिक्कत न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।