Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When wife asked for pizza, husband gave her a glass of milk left her in laws house

पिज़्ज़ा मांगा तो पति ने थमा दिया दूध का गिलास, नाराज बीवी ने छोड़ा ससुराल, थाने पहुंचा मामला

आगरा में जहां एक शख्स अपनी पत्नी को दूध पिलाकर मोटा करना चाहता था। लेकिन पत्नी पिज़्ज़ा की शौकीन थी। जब उसने गर्म दूध लाकर दिया तो पत्नी ने फेंक दिया। इस पर पति ने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे आहत होकर पत्नी मायके चली गई और थाने में शिकायत कर दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आगराSun, 12 Jan 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स अपनी पत्नी को दूध पिलाकर मोटा करना चाहता था। लेकिन पत्नी पिज़्ज़ा की शौकीन थी। जब उसने गर्म दूध लाकर दिया तो पत्नी ने फेंक दिया।पति ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस बात से आहत होकर पत्नी मायके चली गई और थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को परामर्श केंद्र बुलाया और दोनों के बीच सुलह कराई।

काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि शनिवार को परामर्श केंद्र में दंपतियों के बीच के 15 वादों का निस्तारण कराया गया। एक दंपति की साल 2023 में शादी हुई थी। पत्नी शादी के बाद पहले से पतली हो गई थी। पति ने उसका ख्याल रखने के लिए अलग से दूध मंगवाया। एक दिन जब वह गर्म दूध का गिलास लेकर पत्नी को दिया तो उसने पीने से मना कर दिया और पिज़्ज़ा मंगाने की जिद की।

इस पर पति ने पहले दूध पीने को कहा। इस पर पत्नी ने गुस्से में हाथ मारकर दूध का गिलास गिरा दिया। पत्नी की ये हरकत देख पति नेउसे थप्पड़ मार दिया। इस बात से आहत होकर पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई और पिछले दो महीने से अपने मां-बाप के साथ रह रही थी। दोनों इसकी शिकायत थाने मे की। जिसके बाद उन्हें काउंसलिंग के लिए परामर्श केंद्र बुलाया गया।

ये भी पढ़ें:मां! मैं आपका गंदा बच्चा हूं, टीचर भगोड़ा कहती है…छात्र ने दी जान
ये भी पढ़ें:बच्चों से मिलने नहीं देते…सुसाइड नोट लिखकर पति ने की आत्महत्या

पत्नी ने बताया कि उसका पिज्जा खाने का मन था, वो दूध नहीं पीती है लेकिन पति फिर भी पीने का दबाव बना रहा था। इस कारण झगड़ा हुआ। पति ने बताया कि नाराजगी में उसने बीवी पर हाथ उठा दिया था। इस पर काउंसलर ने पत्नी को फास्ट फूड कम खाने और पौष्टिक आहार लेने की बात समझाई। दूसरी ओर पति ने भी पत्नी से गुस्सा होने के लिए माफी मांगी। काउंसलर ने दोनों के बीच सुलह कराते हुए घर भेज दिया।

ये भी पढ़ें:स्टंटबाजी के खेल में गई युवक की जान, रस्सी से खींचते समय पलटा ट्रैक्टर
ये भी पढ़ें:पैसे लेकर दोस्तों से करवाया पत्नी का रेप, वीडियो भी बनाया
अगला लेखऐप पर पढ़ें