पत्नी के मामा मारते हैं, बच्चों से भी मिलने नहीं देते; सुसाइड नोट लिखकर पति ने की आत्महत्या
कानपुर से एक सनसीखेज मामला सामने आया है। जहां, एक 29 साल के युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
यूपी के कानपुर से एक सनसीखेज मामला सामने आया है। जहां, एक 29 साल के युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। युवक ने लिखा, "मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसमें मेरे घर वालों का कोई दोष नहीं है। मेरी वाइफ के मामा रास्ते में घेर कर मारते हैं। बच्चों से नहीं मिलने देते हैं। इसलिए यह कदम उठा रहा हूं..." अपना दर्द सुसाइड नोट में लिखने के बाद सचेंडी के छीतेपुर निवासी 29 वर्षीय मनीष साहू ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
ये घटना सचेंडी के छीतेपुर का है। मनीष साहू पेटिंग का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी आशा समेत दो बेटी और एक बेटा हैं। मनीष के भाई आशीष ने बताया कि 2015 में भाई की शादी सचेंडी के इटारा में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही भाई और भाभी में विवाद होता था। करीब दो साल पहले भाभी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गईं। कई बार भाई ने भाभी को घर वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन वह वापस नहीं लौट रही थी।
आरोप है कि भाभी के मामा सुनील, अनिल, धर्मेद्र , बाबूजी, रविंद्र, विकास के साथ अक्सर मारपीट करते थे। गुरुवार को भाई भाभी और बच्चों से मिलने जुगराजपुर में रहने वाले उनके मामा धर्मेंद्र के यहां गए थे। जहां उन लोगों ने भाई के साथ मारपीट की। जिससे आहत होकर देर रात घर पहुंचकर भाई ने कमरे में पंखे के सहारे मफलर से लटककर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान उनकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि युवक ने ससुरालीजन की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या की है। फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलेगी तो रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।