गोरखपुर जंक्शन के एफओबी पर धड़ल्ले से दौड़ाई स्कूटी
Gorakhpur News - गोरखपुर, मुख्य संवाददाता इन दिनों जहां गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन संचलन बुरी तरह से

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता इन दिनों जहां गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन संचलन बुरी तरह से प्रभावित है, वहीं सोमवार को यहां के एफओबी (फुट ओवरब्रिज) पर एक व्यक्ति ने धड़ल्ले से स्कूटी दौड़ा दी। हैरानी की बात तो यह है कि फुट ओवरब्रिज पर स्कूटी चलाकर जाते व्यक्ति पर न तो रेलकर्मियों की नजर पड़ी और न ही आरपीएफ या जीआरपी की। हालांकि देर शाम जब इसकी जानकारी लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त को हुई तो उन्होंने व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। आयुक्त के निर्देश पर गोरखपुर आरपीएफ ने सीसीटीवी से स्कूटी नंबर की पहचान कर रेल एक्ट की धारा 147 में चालान कर दिया है।
प्लेटफार्म नंबर तीन पर चढ़ा, नौ पर उतरा : स्कूटी सवार धर्मशाला की छोर पर प्लेटफार्म नंबर तीन से एफओबी पर करीब 3.55 बजे चढ़ा। यहां से धड़ल्ले से स्कूटी सवार प्लेटफार्म 9 पर जाकर उतरा। हैरानी की बात तो यह है कि प्लेटफार्म नंबर तीन से नौ तक जाने के दौरान इस स्कूटी सवार पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी।
प्लेटफार्म पर वाहन ले जाना अपराध
प्लेटफार्म पर वाहन चलाना अपराध है। यदि कोई ऐसा करता है तो जुर्माना के साथ ही जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है। रेलवे अधिनियम 147 के अनुसार प्लेटफार्म या एफओबी पर वाहन चलाना एक अपराध है। इस अपराध के लिए, जुर्माना और छह महीने तक की जेल की सजा हो सकती है। यह नियम सुरक्षा कारणों से बनाया गया है। प्लेटफार्म पर वाहनों को अनुमति देना, दुर्घटनाओं और अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है।
एफओबी पर एक व्यक्ति द्वारा वाहन चलाने का मामला संज्ञान में आया है। संबंधित व्यक्ति की पहचान कराकर केस दर्ज कराया गया है। ऐसा दोबारा न हो इसके लिए सख्ती बरती जाएगी।
- चंद्र मोहन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, लखनऊ मण्डल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।