Jharkhand Leader Jayaram Mahto Warns BCCL Management Over Land and Employment Issues प्रबंधन को जमीन के बदले मुआवजा नौकरी देना होगा: जयराम, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Leader Jayaram Mahto Warns BCCL Management Over Land and Employment Issues

प्रबंधन को जमीन के बदले मुआवजा नौकरी देना होगा: जयराम

झारखंड के डुमरी विधायक जयराम महतो ने भौरा में सभा को संबोधित करते हुए बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि खेत खलिहान बर्बाद कर लोगों को परेशान किया जा रहा है और रोजगार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
प्रबंधन को जमीन के बदले मुआवजा नौकरी देना होगा: जयराम

भौरा, प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रिमो व डुमरी विधायक जयराम महतो ने सोमवार को भौरा जहांजटांड़ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बीसीसीएल व आउटसोसिर्संग प्रबंधन को चेतावनी दी। कहा कि खेत खलिहान बर्बाद कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। रोजगार नहीं अलग राज्य होने के बाबजूद बेरोजगारी चरम पर है। बीसीसीएल प्रबंधन अपनी जनतांत्रिक मूल्य को पुरा करें अन्यथा आरपार की लड़ाई होगी। कोयला बाहर भेजना बंद कर देंगे। कोयला उत्खनन के लिए बीसीसीएल व आउटसोर्सिग कंपनी खेत खलिहान को बर्बाद कर दिया। जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा दिया जाता है। लेकिन हमारे राज्य में जमीन के बदले जेल दिया जाता है। जिसका यहां कुछ नहीं वे लोग राज कर रहें। भौरा में आउटसोर्सिग प्रबंधन लोगों का शोषण कर रहा है। सारे नियमों को ताक पर रखकर खनन कार्य कर रहा है। लेकिन लोगों को उनका हक नहीं दे रहा है। यहां के सांसद, विधायक और मुख्यमंत्री को कमीशन जाता है। भूमि अधिग्रहण नियम के अनुसार यहां के लोगों को न्याय मिलना चाहिए । धनबाद के उपायुक्त से मांग करते है कि भौरा के रैयतों को जमीन के एवज में बकाया मुआवजा का भुगतान कराये। कहा कि जिनकी जमीन से करोड़ो अरबों का कोयला निकाला जा रहा है। वैसे लोगा छत और रोटी के लिए तरस रहे है। जो सरासर गलत है। ग्रामीण डर से बाहर निकले और कमर कस कर आन्दोलन के लिए तैयार रहें । ग्रामीणों को मुआवजा, पुनर्वास नियोजन देना होगा। यहां की समस्या को विधान सभा अध्यक्ष के सामने रखने का काम करेंगे। सभा को महानद महतो, भारती देवी, सपन मोदक, बंटी अंसारी, प्रतिमा देवी, पप्पू महतो, उर्स महतो, कार्तिक महतो, खेमलाल महतो, शक्ति नाथ महतो ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व जहाजटांड बस्ती के ग्रामीणों ने जयराम महतो का जोरदार स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।