सारवां : संकुल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैपिंग कार्यक्रम
सारवां में संकुल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैपिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ रजनीश कुमार ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि जो बच्चे विद्यालय से बाहर हैं, उनका नामांकन किया जाए और गुणवत्तापूर्ण...

सारवां प्रतीनिधि प्रखंड संसाधन केंद्र सारवां में संकुल रूआर 2025 बैक टू स्कूल कैपिंग कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। शुभारंभ बीडीओ रजनीश कुमार, जिप सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह, बीएओ विजय कुमार देव व सारवां मुखिया द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि जो भी बच्चे अभी विद्यालय से बाहर हैं उनका नामांकन विद्यालय में किया जाय। साथ ही बच्चों में खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का निर्देश शिक्षकों को दिया, ताकि बच्चों का ठहराव विद्यालय में हो सके। इस अवसर पर बीडब्ल्यूओ प्रमोद कुमार, लेखापाल पार्थो कुमार सेन, बीपीओ शशिकांत, आरपी पंकज कुमार मिश्रा, सौरभ कुमार दुबे, राजीव कुमार, ललन तिवारी, सीआरपी विनय कुमार, अमरेंद्र तिवारी, शिक्षक बसंत ठाकुर, आशीष दुबे, राजेश पत्रलेख, अजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।