Cyber Police Arrests Romil Verma for 1 93 Crore Investment Scam in Varanasi निवेश के नाम पर ठगी के गिरोह का सरगना गिरफ्तार , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCyber Police Arrests Romil Verma for 1 93 Crore Investment Scam in Varanasi

निवेश के नाम पर ठगी के गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Varanasi News - वाराणसी में साइबर पुलिस ने निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना रोमिल वर्मा को गिरफ्तार किया है। उसने एक महिला को 1.93 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी के पास से कई बैंक डेबिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 17 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
निवेश के नाम पर ठगी के गिरोह का सरगना गिरफ्तार

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर पुलिस ने निवेश के नाम पर ठगी का गिरोह चलाने वाले सरगना सीतापुर के रोमिल वर्मा को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जानकारी दी। बताया कि सिगरा के स्वास्तिक पैराडाइज बिल्डिंग की अंशिता जैन को निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 1.93 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई थी। उन्होंने 24 अप्रैल को साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि साइबर पुलिस की टीम ने आरोपी रोमिल वर्मा को लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से सीतापुर के महुली थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का निवासी है।

उसके पास से मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड, पासबुक 5.01 लाख रुपये, लग्जरी कार आदि बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में उसने चार साथियों के नाम बताये हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, निरीक्षक राजकिशोर पांडेय, निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षक संजीव कन्नौजिया, सतीश सिंह, एएसआई श्याम लाल गुप्ता, हेड कांस्टेबल गोपाल चौहान, रजनीकान्त, गौतम कुमार, राजेन्द्र कुमार पांडेय, कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव, पृथ्वी राज सिंह, सूर्यभान सिंह, अनिल मौर्य, मनीष कुमार सिंह, जितेन्द्र मौर्य, अंकित कुमार प्रजापति आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।