Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP by elections How many seats will BJP and SP win Phalodi Satta Bazaar estimated

यूपी उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहीं भाजपा और सपा, फलौदी सट्टा बाजार ने बताया अनुमान

यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है। एक तरफ एग्जिट पोल के आंकड़े आना शुरू हो चुके हैं तो दूसरी तरफ सट्टा बाजार में भी जबरदस्त हलचल है। फलौदी सट्टा बाजार में फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 08:06 PM
share Share

यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है। एक तरफ एग्जिट पोल के आंकड़े आना शुरू हो चुके हैं तो दूसरी तरफ सट्टा बाजार में भी जबरदस्त हलचल है। फलौदी सट्टा बाजार में फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी को यूपी की नौ में से पांच सीटें मिल रही हैं। सपा को चार सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। अब तक आए तीन एग्जिट पोल में भी कुछ ऐसी ही स्थितियां हैं। जी न्यूज के एग्जिट पोल में भाजपा को चार से छह और सपा को तीन से पांच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

टाइम्स नाऊ के सर्वे में भाजपा को छह और सपा को तीन सीटें मिल रही हैं। मैट्रिज के सर्वे में भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है। भाजपा को सात और सपा को चार सीटें मिल रही हैं। हालांकि इसमें यह भी बताया गया है कि पांच सीटों पर भाजपा और उसकी सहयोगी का जीतना तय है। चार सीटें ऐसी हैं जहां भाजपा या सपा कोई भी जीत सकती है।

ये भी पढ़ें:UP Exit Poll: एग्जिट पोल में BJP आगे, SP पिछड़ी, अखिलेश के PDA में योगी की सेंध?

यूपी में बुधवार को नौ विधानसभा सीटों कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में वोटिंग हुई है। हालांकि वोट प्रतिशत काफी निराशाजनक ही रहे हैं। मतदान केंद्रों का गेट बंद होने यानी पांच बजे तक 49.3 प्रतिशत लोगों ने ही वोट डाले थे।

फलौदी के सट्टा बाजार ने समाजवादी पार्टी के खाते में 4 सीटें, बीजेपी को चार सीटें और उसकी सहयोगी रालोद को एक सीट मिलने का अनुमान जताया है। 2022 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो नौ में से छह सीटें भाजपा और रालोद के पास हैं। सपा के पास चार सीटें हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें