Villagers Demand Action Against Land Grabbing at Sacred Site in Bangarmau कब्जा मुक्त कराने को ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsVillagers Demand Action Against Land Grabbing at Sacred Site in Bangarmau

कब्जा मुक्त कराने को ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

Unnao News - बांगरमऊ के अतरधनी मजरा नगरा गांव में दबंगों ने पूजा स्थल पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण एसडीएम को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 16 May 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
कब्जा मुक्त कराने को ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के अतरधनी मजरा नगरा गांव में गुरुवार को दबंगों से पूजा स्थल परिसर पर जबरन निर्माण कर अवैधानिक ढ़ंग से कब्जा करना शुरू कर दिया गया। यह देख गांव के करीब दो दर्जन महिला व पुरुष तहसील कार्यालय आ धमके और एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर दबंग कब्जेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। अतरधनी मजरा नगरा गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम शुभम यादव को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा कि गांव की आबादी के बगल में ही देवी जी का प्राचीन मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर की भूमि राजस्व अभिलेखों में आबादी और खाद के गड्ढों के नाम सुरक्षित दर्ज है।

मगर यह भूमि पुरातन से आध्यात्मिक कार्यक्रम के प्रयोग में होती रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के ही दो दबंगों ने गुरुवार सुबह मंदिर परिसर की सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने जब निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया तो दबंग झगड़े पर आमादा हो गए। तब गांव के संतोष कुमार, राम कुमारी, सियाराम, शांती देवी, कल्लो, रामदेवी, संध्या, भैयालाल व देशराज सहित करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर दबंग अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने ग्रामीणों को राजस्व अभिलेखों के आधार पर मौके की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।