किरतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
Bijnor News - किरतपुर के गांव बुडगरी के जंगलों में सोमवार शाम को 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर जाकर देखा कि युवक का रक्तरंजित शव पड़ा है। पुलिस ने शव की...

किरतपुर। गांव बुडगरी के जंगलों में सोमवार की शांम मालन नदी के पास 30 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव अजगरपुर रास्ते पर पवन के खेत हैं। पवन की जमीन शिवम चौहान ने ठेके पर ले रखी है। सोमवार शाम शिवम खेत पर काम कर रहा था। कुछ दूरी पर उसने एक बाइक पर तीन लोगों को आते हुए देखा और कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनी। अनहोनी की आशंका पर शिवम चौहान मौके पर पहुंचा, उसने देखा कि युगरीश के खेत के बराबर झाड़ियों में करीब 30 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल की।
वहीं मृतक के हाथ पर भी किसी धारदार हथियार का निशान था। देर रात तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस शव के फोटो भेजकर आसपास के गांवों में शिनाख्त की कोशिश में लगी है।
सिल्वर बाइक पर देखे गए थे तीन युवक
घटना स्थल से कुछ दूरी पर पवन चौहान का खेत हैं। जिस पर शिवम चौहान काम करता है। शिवम व अन्य ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने सिल्वर कलर की बाइक पर तीन युवकों को घटना स्थल की तरफ जाते देखा था। उनके जाने के कुछ देर बाद ही गोली चलने की आवाज आने लगी थी। जिस पर वह लोग मौके पर पहुंचे थे एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया।
नीला लोवर पहने युवक की जेब से मिला बीड़ी का बंडल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक के नीला रंग का लोवर पहना हुआ है। जबकि एक टी शर्ट उसके गले में फंसी दिखाई दे रही है। पहने लोवर की जेब से एक माचिस व बीडी का आधा मंडल मिला है। जिससे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
वर्जन...
युवक के शव की शिनाख्त कराई जा रही है। अभी तक जांच में युवक की पीठ में दो गोलियां लगी हैं। जल्द ही हत्याकांड का राजफाश किया जाएगा। - अभिषेक झा, एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।