मिट्टी के ढेर से टकराई पिकअप, महिला की मौत, छह घायल
Amroha News - गजरौला (अमरोहा)। गजरौला-हसनपुर मार्ग पर रविवार की देर रात एक अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर से टकरा गई। हादसे में महिला समेत छह

गजरौला-हसनपुर मार्ग पर रविवार की देर रात एक अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर से टकरा गई। हादसे में महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के बोहरा गांव निवासी गंगादीन व उसकी पत्नी देवश्री (30), जयपाल, दीनदयाल, पूनम और कोमल मजदूरी करने के लिए पिकअप वाहन से पंजाब जा रहे थे। जब वाहन गजरौला-हसनपुर मार्ग पर गांव सिहाली जागीर के पास पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से टकरा गया। जोरदार टक्कर से पिकअप में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर सीएचसी गजरौला पहुंची, जहां उनका उपचार जारी है। देव श्री की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में देवश्री की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।