Parents Protest Against DAV Public School Management for Fee Hike and Book Availability Issues स्कूल तत्काल बच्चों को किताब उपलब्ध कराए: डीएसई, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsParents Protest Against DAV Public School Management for Fee Hike and Book Availability Issues

स्कूल तत्काल बच्चों को किताब उपलब्ध कराए: डीएसई

निरसा में डीएवी पब्लिक स्कूल मुगमा के प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों का धरना 21वें दिन भी जारी रहा। डीएसई ने स्कूल को पत्र भेजकर किताबों की उपलब्धता और शुल्क वृद्धि के मामलों पर जवाब मांगा है। अभिभावकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल तत्काल बच्चों को किताब उपलब्ध कराए: डीएसई

निरसा, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल मुगमा प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों का धरना सोमवार को 21वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को अभिभावकों की शिकायत पर डीएसई आयुष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल को पत्र जारी कर जवाब मांगा है। प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि तत्काल बच्चों को किताबें उपलब्ध कराएं। शुल्क वृद्धि एवं विद्यालय परिसर में किताबों की बिक्री के संबंध में प्राप्त शिकायत के आलोक में जिलास्तरीय कमेटी की ओर से अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बताते चलें कि डीएवी पब्लिक स्कूल मुगमा के अभिभावकों ने संयुक्त हस्ताक्षर करते हुए झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण रांची के आदेश का उल्लंघन करने की शिकायत की है। अभिभावकों ने शिकायत करते हुए कहा है कि बच्चों का री एडमिशन कराने एवं एक महीने का मासिक शुल्क जमा जमा न करने पर किताब उपलब्ध कराने से इंकार किया जा रहा है। इस पर ही डीएसई ने यह आदेश किया है।

डीएसई ने कहा है आपने पत्र में यह स्वीकार किया है कि कक्षा एलकेजी से आठवीं तक की किताबें डीएवी पब्लिकेशन डिवीजन की ओर से प्रिंट किया जाता है। सिर्फ विद्यालय के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है। यह झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम का उल्लंघन है। तीन साल से विद्यालय की ओर से सभी प्रकार के शुल्क में बढ़ोतरी करने की भी शिकायत प्राप्त हुई है। यह भी उल्लंघन है। वहीं दूसरी ओर झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि हमलोगों ने मामले को उठाया है। विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है। जिलास्तरीय कमेटी मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।