युवक ने फंदे से लटक दी जान
Unnao News - घरेलू कलह के चलते औरास कस्बे के श्याम नगर मोहल्ला में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 40 वर्षीय कमलेश चौरसिया अपने परिवार के साथ रहते थे और रविवार को अकेले कमरे में गए थे। सोमवार को पत्नी ने शव...

औरास। घरेलू कलह के चलते औरास कस्बा के श्याम नगर मोहल्ला के रहने वाले युवक ने घर के कमरे को अंदर से बंद कर फंदे से लटक जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई थाना अतरौली क्षेत्र के मूल रूप से रहने वाले चालीस वर्षीय कमलेश चौरसिया अपने परिवार के साथ संडीला के दलेल नगर में रहकर कोतवाली संडीला की एक फैक्ट्री में रोजी रोटी के लिए मजदूरी करता था। वही कमलेश ने कस्बा औरास के श्याम नगर मोहल्ला में जगह लेकर एक कमरा बनाया था। जहां वह रविवार को अकेला आया था। घरेलू कलह से उसने कमरे कोअंदर से बंद कर फंदे से लटक गया। सोमवार दोपहर बाद उसकी पत्नी उर्मिला जब औरास के मकान पर पहुंची। जहां वह बंद कमरे के जिंगले से झांक कर देखा तो कमलेश का फंदे पर शव लटका देख चीख पुकार करने लगी। पत्नी उर्मिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। घटना से उसकी पत्नी उर्मिला व बच्चे रो रो कर बेहाल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।