भीषण गर्मी में लोग बेहाल, गर्म हवाओं ने झकझोंरा
Unnao News - शुक्लागंज, संवाददाता। जून माह का तीसरा सप्ताह चल रहा है लेकिन अभी मानसून का

शुक्लागंज, संवाददाता।
जून माह का तीसरा सप्ताह चल रहा है लेकिन अभी मानसून का दूर दूर तक पता नहीं है। ऐसे में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण लोग बेहाल हो रहा है। दिनों दिन पारा चढ़ने पर आने जाने वाले लोग अंगौछे से मुंह ढक कर निकल रहे हैं। वहीं दोपहर के समय लू के थपेड़ों के कारण प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है।
जून माह के तीसरा सप्ताह ही हुआ है और गर्मी का पारा दिनों दिन सातवें आसमान पर है। सोमवार दिन करीब दस बजे के बाद नगर के प्रमुख मार्गो पर लोगों की चहल कदमी कम होना शुरू हुई। दोपहर बारह बजते ही पारा 44 पहुंचते ही गर्मी के प्रकोप से सड़कों पर सन्नाया पसर गया। जरूरी काम से निकले लोग गर्मी से वचने के लिए सिर पर अंगौछा, टोपी, छाता लगाने को मजबूर रहे। गर्मी के चलते पना, जूस, मैंगों शेक आदि की दुकानों पर राहगीरों की भीड़ दिखायी पड़ी। गर्मी के कारण पशु पक्षियों का सवसे बुरा हाल रहा। जो धूप से वचने के लिए छांव वाले स्थानों पर झंड बनाकर बैठे रहे। वहीं लू के थपेड़े चलने के कारण नवीन पुल, आजाद मार्ग, मरहला चौराहा, फोरलेन और बैराज मार्ग पर दोपहर के समय सन्नटा देखने को मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।