स्टेडियम में प्रवेश के लिए अनिवार्य होगा प्रवेश पत्र
Unnao News - उन्नाव। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मिनी स्टेडियम ग्राम सरैंया विकास सिकंदरपुर सरोसी में मूलभूत सुविधाओं...

उन्नाव। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मिनी स्टेडियम ग्राम सरैंया विकास सिकंदरपुर सरोसी में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढीकरण करने के निर्देश महानिदेशालय से दिए गए है। इसके साथ ही यहां पर आने वाले सभी खिलाड़ी अवांछनीय, अपराधिक एवं अराजक तत्वों का प्रवेश रोकने के लिए पहचान पत्र की व्यवस्था की जा रही है। जिसको बनवाने के लिए दो फोटो, आधारकार्ड की फोटो कापी, छात्र आईडी(छात्रों हेतु, निर्धारित शुल्क 50 रुपए विकास भवन स्थित कार्यालय में जमा कर पहचान पत्र प्राप्त किया जा सकता है। स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों को प्रतिमाह निर्धारित शुल्क भी जमा करना अनिवार्य है। स्टेडियम में प्रवेश के लिए 1 जुलाई 2024 से पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। पहचान पत्र न होने की दशा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।