Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tired of her boyfriend blackmail girl committed suicide in Bijnor

प्रेमी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, रिश्ता भी तुड़वाया; आहत होकर युवती ने की खुदकुशी

बिजनौर में एक युवती को बुलाकर प्रेमी ने पहले उसकी अश्लील वीडियो बनाई फिर ब्लैकमेल किया। दो जगह से रिश्ता तुड़वा दिए। ब्लैकमेलिंग से आहत युवती ने शनिवार सुबह मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बिजनौर, संवाददाताSat, 15 Feb 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, रिश्ता भी तुड़वाया; आहत होकर युवती ने की खुदकुशी

यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती को बुलाकर प्रेमी ने पहले उसकी अश्लील वीडियो बनाई फिर ब्लैकमेल किया। दो जगह से रिश्ता तुड़वा दिए। ब्लैकमेलिंग से आहत युवती ने शनिवार सुबह मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। युवती की मुट्ठी से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें मरने की वजह प्रेमी के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना बताया गया है। सुसाइड नोट में प्रेमी व मौसेरी बहन समेत पांच पर आरोप लगाए हैं। युवती के पिता की ओर से तहरीर में इनका जिक्र करते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजनौर में मौज्जमपुर नारायण-गजरौला रेलवे ट्रैक पर गांव झलरा के पास शनिवार की सुबह करीब नौ बजे एक युवती मालगाड़ी के आगे कूद गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मालगाड़ी के डिब्बे बिजनौर स्टेशन पर छोड़ने के बाद इंजन वापस लौट गया तो उस समय तक भी युवती का शव ट्रैक पर ही पड़ा हुआ था। युवती की शिनाख्त झलरा निवासी एक व्यक्ति की 19 वर्षीय पुत्री के तौर पर हुई। घटनास्थल से युवती का घर भी करीब पांच सौ मीटर दूर ही है। परिजनों के मुताबिक मृतका के हाथ में टूटी फूटी हिंदी में लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा गया कि सामून ने उसे मिलने बुलाया तो वह चली गई और उसने चोरी से उसकी वीडियो बना ली। उसके बाद ब्लैकमेल किया जिससे वह मर गई।

सुसाइड नोट में सामून, एक अन्य युवक, मौसेरी बहन सहित पांच आरोपियों के नाम लिखे हैं। लिखा है कि ब्लैकमेल करने की वजह से उसने ये कदम उठाया है। है। आरपीएफ भी मौके पर पहुंची। उधर थाना कोतवाली के प्रभारी उदयप्रताप ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया कि सामून लक्सर के पास सुल्तानपुर का रहने वाला है और उक्त युवती अपने गांव झलरा में ही रहने वाली अपनी मौसेरी बहन के फोन से सामून से बातें किया करती थी। इसी दौरान करीब आने पर उसके फोटो व वीडियो बना ली गई थी। बातचीत दोनों के बीच कई साल से होती थी।

ये भी पढ़ें:दोस्त की शादी में नाचते-नाचते युवक को आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरते ही दम तोड़ा
ये भी पढ़ें:बकरियों का मना जन्मदिन, युवक ने छपवाया निमंत्रण कार्ड, ग्रामीणों को दी दावत

इस मामले में एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि पिता की ओर से दी गई तहरीर में सुसाइड नोट का जिक्र है। मुख्य आरोपी सामून समेत सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें