स्वदेशी की शक्ति को पहचानें व्यापारी
Gorakhpur News - गोरखपुर में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक में कश्मीरी लाल ने ऑनलाइन व्यापार की चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। कार्यक्रम में...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक में मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने ऑनलाइन व्यापार की चुनौतियों से निपटने को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यापार की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें अपनी स्वदेशी शक्ति को पहचानना होगा। गीता प्रेस रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय संगठक ने नवाचार, स्थानीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग, पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक तकनीक के समन्वय पर आधारित कई व्यावहारिक स्वदेशी समाधान सुझाए। उन्होंने व्यापार और उद्योग जगत के समक्ष आ रही चुनौतियों के विभिन्न स्वदेशी समाधानों पर विस्तृत चर्चा की। राष्ट्रीय संगठक ने अपने संबोधन में वैश्वीकरण के दौर में भारतीय व्यापार और उद्योगों के सामने उत्पन्न हो रही प्रतिस्पर्धा, तकनीकी बदलावों और अन्य बाधाओं का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव, प्रांत संयोजक धीरज राय, जिला संयोजक राजेश गुप्ता और देवरिया के जिला संयोजक अमरेंद्र राय ने भी स्वदेशी के महत्व, उसके आर्थिक लाभों और राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी मणिनाथ गुप्ता ने किया। बैठक में चेंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, राजेश नेभानी, गणेश वर्मा, सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।