Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man dies of a heart attack while dancing at his friend wedding

दोस्त की शादी में नाचते-नाचते युवक को आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरते ही दम तोड़ा

  • उन्नाव में एक शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब दोस्त की बारात में आए 24 साल के अनुज कठेरिया को डीजे पर नाचते-नाचते अटैक पड़ गया। आनन-फानन में लोग उसे लेकर अस्पताल लपहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त की शादी में नाचते-नाचते युवक को आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरते ही दम तोड़ा

यूपी के उन्नाव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब दोस्त की बारात में आए 24 साल के अनुज कठेरिया को डीजे पर नाचते-नाचते अटैक पड़ गया। आनन-फानन में लोग उसे लेकर अस्पताल लपहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर निवासी घनश्याम सिंह के बेटे अंकित की बारात शुक्रवार को नगर पंचायत न्योतनी के दयानंद नगर मोहल्ला के रहने वाले गुरु प्रसाद सिंह के घर आई थी। देर रात अगवानी के समय दूल्हे के साथी डीजे पर डांस कर रहे थे। इसमें फर्रुखाबाद के हरसिंहपुर शाही गांव का रहने वाला अरविंद कुमार कठेरिया का बेटा अनुज भी था। अनुज डांस करते करते अचनाक जमीन पर गिर पड़ा। इससे अफरा-तफरी मच गई। दूल्हे के परिजन उसे मोहान के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने अनुज को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने दाउदपुर के प्रधान और लड़के वालों के परिजनों के सामने पंचनामाभर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अनुज दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। अंकित भी दिल्ली कैफे चलाता है। वहीं, दोनों की दोस्ती हुई थी।

ये भी पढ़ें:बकरियों का मना जन्मदिन, युवक ने छपवाया निमंत्रण कार्ड, ग्रामीणों को दी दावत
ये भी पढ़ें:लखनऊ मेट्रो की नई पहल,बर्थडे पार्टी या प्री वेडिंग शूट के लिए बुक करा सकेंगे कोच

हार्ट अटैक से मरी महिला को देख कर घर लौटे अधेड़ की भी मौत

उधर, देवरिया में भी दो लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल दिल का दौरा पड़ने से मरी महिला को देख कर घर लौटे अधेड़ की भी हृदयगति रुकने से मौत हो गई। गांव के दो लोगों की 12 घंटे में हुई मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार गंगाधर बाबा स्थान के पीछे छोटी गंडक नदी के तट पर किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें