NE Railway Workers Protest for 5 Key Demands Including Running Allowance Increase पांच सूत्री मांगों के समर्थन में रेलकर्मियों का प्रदर्शन, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsNE Railway Workers Protest for 5 Key Demands Including Running Allowance Increase

पांच सूत्री मांगों के समर्थन में रेलकर्मियों का प्रदर्शन

Varanasi News - वाराणसी में रेलवे मजदूर यूनियन ने 5 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने रनिंग एलाउंस बढ़ाने, 4800 ग्रेड पे, रनिंग रूम की स्थिति सुधारने और ड्राइवर केबिन को वातानुकूलित करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 29 April 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
पांच सूत्री मांगों के समर्थन में रेलकर्मियों का प्रदर्शन

वाराणसी, हिटी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को संयुक्त क्रू लॉबी में एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन कर गेट मीटिंग की। रेलकर्मियों ने पांच सूत्री मांगें पुरजोर ढंग से उठाईं। उनकी मांगों में रनिंग एलाउंस बढ़ाने, अन्य विभागों के भांति रनिंग स्टॉफ को भी 4800 ग्रेड पे, रनिंग रूम की स्थिति और सुधार, लोको इंजन में ड्राइवर केबिन को वातानुकूलित एवं शौचालययुक्त बनाना आदि है। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे बोर्ड के आदेश के बावजूद 36 घंटे में कर्मचारियों को वापस मुख्यालय नहीं बुलाया जा रहा है। जो अफसरों की मनमानी है। मंडल मंत्री एनबी सिंह ने प्रशासन को आगाह किया कि अगर इन मुद्दों को शीघ्र विचार नहीं किया जाता है तो फेडरेशन आगे की रणनीति पर भी विचार करेगा।

अध्यक्षता मथुरा तिवारी ने की। इस मौके पर राणा राकेश रंजन, चंद्रशेखर सिंह, शशिकांत यादव, प्रियरंजन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अनीश सिंह, सुमित मौर्या, कामेश्वर, गोपाल, माया, शिव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र राय, बृजेश पांडेय, आनंद तिवारी, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र पासवान, तपन कुमार, रमाशंकर सिंह, राजू, अशोक सिंह, अब्दुल कादिर, दिवाकर शाही आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।