Selfie Point in Dostpur Town Falls into Darkness Locals Await Restoration एलईडी लाइटें खराब, दोस्तपुर का सेल्फी पॉइंट महीनों से बंद, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSelfie Point in Dostpur Town Falls into Darkness Locals Await Restoration

एलईडी लाइटें खराब, दोस्तपुर का सेल्फी पॉइंट महीनों से बंद

Sultanpur News - दोस्तपुर कस्बे का सेल्फी पॉइंट अपनी खराब लाइटों के कारण अंधेरे में डूबा हुआ है। यह स्थान युवाओं के बीच लोकप्रिय था, लेकिन अब इसकी रौनक गायब है। अधिशाषी अधिकारी ने सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 18 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
एलईडी लाइटें खराब, दोस्तपुर का सेल्फी पॉइंट महीनों से बंद

दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर कस्बे के ब्लॉक चौराहे पर स्थापित सेल्फी पॉइंट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। कभी रात के समय अपनी जगमगाती एलईडी लाइटों से कस्बे की शोभा बढ़ाने वाला यह सेल्फी पॉइंट अब महीनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। लाइटें खराब होने के कारण यह सेल्फी पॉइंट पूरी तरह से बंद पड़ा है। जिससे स्थानीय लोगों और यहां आने वाले लोगों में निराशा है। गौरतलब है कि यह सेल्फी पॉइंट युवाओं और अन्य लोगों के बीच काफी लोकप्रिय था। जहां वे यादगार तस्वीरें लेते थे। लेकिन खराब लाइटों के कारण रात में इसकी रौनक गायब हो गई है।

इस संबंध में जब अधिशाषी अधिकारी सचिन पांडेय से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कस्बे के चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सौंदर्यीकरण कार्य के तहत कई काम होंगे और उसी के साथ इस खराब पड़े सेल्फी पॉइंट को भी ठीक करा दिया जाएगा। अब देखना यह है कि नगर पंचायत इस सेल्फी पॉइंट की सुध कब लेती है और कब तक दोस्तपुर के ब्लॉक चौराहे पर फिर से रोशनी जगमगाती है। स्थानीय लोग जल्द ही इसे ठीक कराने की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि वे फिर से इस लोकप्रिय स्थान पर अपनी यादों को कैद कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।