युवक की मौत में आरोपित गिरफ्तार
Lucknow News - लखनऊ में सरोजनीनगर पुलिस ने तार टूटने के विवाद में एक युवक पर हमले के आरोपित ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया। हमले में गंभीर चोट लगने के बाद युवक गोपाल की 15 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अन्य...

लखनऊ। सरोजनीनगर पुलिस ने डाले से तार टूटने के विवाद में युवक पर हमला करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। लोकबंधु अस्पताल में भर्ती युवक की 15 मई को इलाज के दौरान मौत हुई थी। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि किसानपथ के पास से गहरू निवासी ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। 11 मई की रात आरोपित ने राकेश, प्रेम और आजाद के साथ मिल कर गोपाल पर हमला किया था। सिर में गम्भीर चोट लगने पर गोपाल को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि 15 मई को गोपाल की मौत होने के बाद गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाने के साथ ही पुलिस ब्रजेश को तलाश रही थी।
घटना में शामिल अन्य आरोपितों की भी तलाश पुलिस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।