Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Strange audacity of thieves in UP stole 250 KVA transformer power cut for five thousand people

यूपी में चोरों का अजब दुस्साहस, 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ही चुरा ले गए, पांच हजार लोगों की बिजली गुल

यूपी के बदायूं में चोरों का अजब दुस्साहस सामने आया है। यहां के उघैती क्षेत्र के सोरहा गांव में लगा 250 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर ही चोर उठा ले गए हैं। ट्रांसफार्मर चोरी होने से यहां के करीब पांच हजार लोग बिना बिजली के रह रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बदायूं में चोरों का अजब दुस्साहस सामने आया है। यहां के उघैती क्षेत्र के सोरहा गांव में लगा 250 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर ही चोर उठा ले गए हैं। ट्रांसफार्मर चोरी होने से यहां के करीब पांच हजार लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार चोरों ने ट्रांसफॉर्मर को उखाड़ लिया। बिजली विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 14 दिसंबर को हुई थी।

चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बिजली विभाग ने जांच शुरू की, लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी गांव में कोई नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है। इससे ग्रामीणों में निराशा बढ़ रही है, जिन्हें अब बिजली न होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

करीब पांच हजार की आबादी वाला यह गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित विद्यार्थी हैं जो फरवरी में शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के बिना विद्यार्थी रात में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है।

ग्राम प्रधान सतपाल सिंह ने कहा कि बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 'इनवर्टर' और मोबाइल चार्जिंग जैसी बुनियादी ज़रूरतें भी उपलब्ध नहीं हैं। ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

उघैती बिजली उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर चोरी के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। एक-दो दिन में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें