गांव के एक मोहल्ले के युवक व युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Shamli News - आदर्श मंडी के गांव गोहरनी में युवक हर्ष और युवती सुनीता की संदिग्ध मौत हो गई है। हर्ष का शव रेलवे ट्रैक पर मिला जबकि सुनीता का शव घर में पाया गया। युवती की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। पुलिस...

आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव गोहरनी के मजरा रामगढ़ में एक की मोहल्ले के युवक और युवती की संदिग्ध पस्थितियों में मौत हो गई। युवक का कटा शव सुबह को गांव करोडी बाईपास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। इसके बाद युवती का शव घर के बरामदे में पड़ा मिला। युवती की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन होना बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं लेकिन तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव रामगढ़ निवासी 18 वर्षीय हर्ष पुत्र राजेन्द्र गत बुधवार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे कमरे से गायब हो गया।
सवेरे 4 बजे तक भी जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह कही नहीं मिला। परिजन रातभर युवक को फोन मिलाते रहे, लेकिन उसके द्वारा कोई फोन नहीं उठाया गया। गुरुवार तड़के थाना आदर्शमंडी पुलिस का फोन आया। कहा गया कि एक युवक का शव करोडी बाईपास पर रेल से कटकर पड़ा मिला है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त हर्ष के रूप में की। परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, इसी मोहल्ले के ही 21 वर्षीय युवती सुनीता पुत्री प्रेम सिंह की विषैले पदार्थ का सेवन से मौत हो गई। युवक व युवती की मौत की सूचना पर सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने युवती के शव को उसके घर से बरामद करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव की एक ही गली के रहने वाले युवती व युवती की मौत से गांव में तरह-तरह की चचाएं है। युवक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं लेकिन अभी किसी के खिलाफ तहरीर दी है। कोट युवक व युवती दोनों के परिजनों से बात की गई है। दोनों के परिजनों ने उनके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया है। अभी तक की जांच में दोनों के बीच बातचीत होने या प्रेम-प्रसंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। दोनों के परिजनों को भी इस बारे कुछ पता नहीं है। दोनों पक्षों के मोबाइल फोन की सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।