Security Forces Eliminate Six Terrorists in South Kashmir in Three Days दक्षिण कश्मीर में पिछले तीन दिन में छह आतंकी ढेर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSecurity Forces Eliminate Six Terrorists in South Kashmir in Three Days

दक्षिण कश्मीर में पिछले तीन दिन में छह आतंकी ढेर

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के तहत पिछले तीन दिनों में छह आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बताया कि इन अभियानों में समन्वय और सतर्कता के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिण कश्मीर में पिछले तीन दिन में छह आतंकी ढेर

अवंतीपुरा, एजेंसी। सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी लाते हुए दक्षिण कश्मीर में पिछले तीन दिनों में छह आतंकवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने पुलवामा जिले में विक्टर फोर्स के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले एक महीने में अपनी रणनीति की समीक्षा की। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और बढ़ी सतर्कता के कारण दो सफल अभियान चलाए गए और इनमें छह आतंकी मारे गए। इस सम्मेलन में विक्टर फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल धनंजय जोशी और सीआरपीएफ महानिरीक्षक मितेश जैन भी मौजूद रहे।

हर आतंकी गतिविधि को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध बिरदी ने कहा कि हम कश्मीर में किसी भी आतंकवादी गतिविधि को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि मंगलवार और गुरुवार को क्रमश: शोपियां के केल्लर इलाके और पुलवामा के त्राल के नादर इलाके में मुठभेड़ हुई। दोनों अभियानों में तीन-तीन आतंकवादी मारे गए। ऊंचे इलाकों में तैनात थीं टीमें विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जोशी ने कहा कि पहलगाम हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने कई क्षेत्रों को प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है। हमारे पास खुफिया जानकारी थी कि बर्फ पिघलने के बाद आतंकी ऊंचे इलाकों की ओर चले गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी टीम लगातार ऊंचे इलाकों और जंगलों में तैनात थीं। 12 मई की रात को शोपियां में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। वहां तैनात दल ने घेराबंदी कर आतंकियों को चुनौती दी। जवाब में आतंकियों ने गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मासूम लोगों को बाहर निकालकर अभियान चलाया त्राल मुठभेड़ के बारे में जीओसी ने कहा कि यह अभियान अलग इलाके में हुआ। आतंकियों ने अलग-अलग घरों में मोर्चा संभाल लिया और गोलीबारी शुरू कर दी। हमारी सबसे बड़ी चुनौती मासूम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना था। इनमें बच्चे भी शामिल थे। इसके बाद एक-एक कर घरों की तलाशी ली गई और तीनों आतंकवादियों को अलग-अलग स्थानों पर ढेर किया गया। कई बड़े हमलों में शामिल कुट्टे ढेर अधिकारी ने बताया कि मारे गए छह आतंकियों में से मुख्य आतंकवादी शाहिद कुट्टे था। वह पिछले साल 18 मई को शोपियां के हीरपुरा में एक सरपंच पर हमला करने और पिछले साल आठ अप्रैल को डेनिश रिजॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था। उत्तरी कमान ने सराहना की उत्तरी कमान ने ‘एक्स पर कहा कि सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने संयुक्त अभियान में त्वरित और सटीक कार्रवाई के लिए चिनार कोर की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।