Global Accessibility Awareness Day Celebrated at Shravasti s Disability Rehabilitation Center दिव्यांगों के जीवन को सुलभ बनाने का प्रयास कर रहा है रेडक्रास- अरुण, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsGlobal Accessibility Awareness Day Celebrated at Shravasti s Disability Rehabilitation Center

दिव्यांगों के जीवन को सुलभ बनाने का प्रयास कर रहा है रेडक्रास- अरुण

Shravasti News - श्रावस्ती में रेडक्रॉस के जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे मनाया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। रेडक्रॉस ने दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 16 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों के जीवन को सुलभ बनाने का प्रयास कर रहा है रेडक्रास- अरुण

श्रावस्ती,संवाददाता। रेडक्रॉस की ओर से संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर शुक्रवार को ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे मनाया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की सहायता में किए जा रहे कार्यों को बताया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में रेडक्रॉस दो वर्ष से दिव्यांग जनों की सहायता के लिए कार्य कर रही है। सहायक उपकरण वितरण के क्षेत्र में संस्था प्रदेश में शीर्ष पर है।जिले के दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन 25 से 30 दिव्यांग जनों की समस्यायों का समाधान किया जाता है। गिफ्टेबल फाउंडेशन के सदस्य कार्तिक ने बताया कि देश में दिव्यांग जनों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली तमाम तकनीकी आ गयी हैं।

रोबोटिक आर्म, वाइस कमांड फोन लैपटाप आदि इस क्षेत्र में परिवर्तन लायेंगे। भारत सरकार ने सभी सरकारी बिल्डिगों में रैम्प अनिवार्य कर दिया है साथ ही अब पार्किंग में ब्रेल लिपि का प्रयोग होने लगा है। धीरे धीरे यह सभी चीजें सर्वसुलभ हो जायेंगी । इनके उपयोग के लिए जागरूक होने की जरूरत है। इस अवसर पर गिफ्टेबल फाउंडेशन की शिल्पा ने बताया की कोई दिव्यांग भाई बहन यदि सिलाई अथवा मसाला उद्योग का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है तो वह जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर वामिक सऊद, अरविंद पाठक, कपिल शुक्ला, प्रियंका शुक्ला, सरोजिनी, शिवम मिश्र , प्रमोद सिंह, गिरीश पाठक, के बी मिश्र, मनीष शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।