मां-भाई के उलाहना से तंग दो किशोरी घर से भागी, जंक्शन पर बरामद
मुजफ्फरपुर की दो किशोरियों ने मां और भाई की डांट से परेशान होकर घर छोड़ने का निर्णय लिया। वे उत्तरप्रदेश के मऊ स्टेशन से ट्रेन पकड़कर प्रयागराज और फिर मुजफ्फरपुर पहुंच गईं। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मां और बड़े भाई की डांट दो किशोरियों को इतनी बुरी लगी कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। फिर योजनाबद्ध तरीके से सोमवार को उत्तरप्रदेश के मऊ स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ गयी। कहां जाना था, इसकी जानकारी नहीं थी। फिर दोनों प्रयागराज जंक्शन पर रूक गयी। बुधवार को प्रयागराज से वह लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस पर चढ़ गयी। इस बीच मऊ थाना की पुलिस ने मुजफ्फरपुर रेल थाना के थानेदार से संपर्क किया। उन्हें दोनों किशोरियों की तस्वीर भी भेजी। इसके बाद रेल थाना मुजफ्फरपुर मऊ रूट से आनेवाली रेलगाड़ियों की तलाशी लेने लगी।
गुरुवार की सुबह अंत्योदय में तलाशी के दौरान दोनों किशोरी मिल गयी। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी दोनों को थाना ले गये, जहां महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दोनों से पूछताछ की गयी। पुलिस अफसर के समक्ष खोला राज : पूछताछ में दोनों किशोरियों ने बताया कि वे दोनों एक ही स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है। दोनों को मां और भाई दिनभर उलाहना देते रहते थे। डांट-फटकार करते थे। अक्सर गलत आरोप लगाकर पिटाई आदि भी करते थे। इसके बाद दोनों ने घर से भागने की योजना बनायी और फिर मऊ से प्रयागराज और वहां से मुजफ्फरपुर पहुंच गयी। रेल एसपी के निर्देश पर चलाया गया अभियान : मुजफ्फरपुर रेल थाना के थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि रेल एसपी वीणा कुमारी के निर्देश पर रेलगाड़ियों में तलाशी अभियान चलाकर किशोरियों को बरामद किया गया है। मऊ पुलिस को भी सूचना दे दी गयी है। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया है। अब चाइल्ड लाइन दोनों को सीडब्ल्यूसी में पेश करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।