संचारी रोगों की रोकथाम को जनजागरूकता के साथ-साथ जन सहभागिता जरूरी
Etah News - राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर एटा के सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को डेंगू से बचाव और साफ-सफाई के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि 2021 से संचारी रोगों में...

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यालय कक्ष में सीएमओ ने रोकथाम को ग्रहण करायी शपथ सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर दिलायी शपथ एटा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी, पीएचसी पर जनजागरूकता को कार्यक्रम आयोजित किए। शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने अधिकारी, कर्मचारियों को डेंगू से बचाव, साफ-सफाई, मच्छर प्रजनन स्थल नष्ट करने को शपथ ग्रहण कराई। सीएमओ कार्यालय में हुए शपथ ग्रहण समारोह में सीएमओ ने कहा कि जून से अगस्त तक संचारी रोगों के फैलाव की आशंका रहती है। संचाारी रोगों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता जरूरी है।
एसीएमओ डा. सुधीर मोहन, डिप्टी सीएमओ डा. सतीश चंद्र नागर, डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी मोहम्मद आरिफ, जुबैर खान, सोनिया शर्मा, ओमना यादव, श्याम सुंदर, गजेन्द्र सिंह एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सीएचसी सकीट पर एसीएमओ डा. सुधीर मोहन, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी, एमओआईसी डा. मनोज कुमार ने अधिकारी, कर्मचारियों को संचारी रोगों की रोकथाम को शपथ ग्रहण कराई। इसी प्रकार जैथरा में मलेरिया निरीक्षक श्याम सुंदर, अवागढ़ में मलेरिया निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, मिरहची में मलेरिया निरीक्षक ओमना यादव, ब्लॉक शीतलपुर प्रीती और निधौलीकलां, अलीगंज में नोडल अधिकारी ने शपथ ग्रहण करायी। वर्ष 2021 से निरंतर डेंगू की बीमारी में आ रही है गिरावट : एडीएमओ प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 के बाद से जनपद में संचारी रोगों में गिरावट आ रही है। इसके लिए जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अन्य विभागों के सहयोग से निरंतर कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में 5558 जांच में 209 डेंगू पॉजिटिव निकले। इसी प्रकार वर्ष 2022 में 4143 जांच में 45 पॉजिटिव, वर्ष 2023 में हुई 5760 जांच में 77 पॉजिटिव, वर्ष 2024 में 8305 में 46 पॉजिटिव निकले है। वर्ष 2025 में फरवरी माह तक जनपद में चार हजार डेंगू जांच में कोई पॉजिटिव रोगी नहीं पाया गया है। जिला से ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू जांच की सुविधा प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू, मलेरिया जांच सुविधा जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर संचालित सीएचसी पर माइक्रोस्कोप, किट से जांच की सुविधा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी डेगू की किट से जांच की जा रही है। फोटो-17इटीए7 : शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में अधिकारी, कर्मचारियों को डेंगू की रोकथाम, जनजागरूकता को शपथ ग्रहण कराते सीएमओ डा.उमेश कुमार त्रिपाठी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।