ruckus in kanpur over removal of dj set up for ram navami hindu organisations reached police station loud sloganeering रामनवमी के लिए लगा डीजे उतरवाने पर कानपुर में हंगामा, थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन; जमकर नारेबाजी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ruckus in kanpur over removal of dj set up for ram navami hindu organisations reached police station loud sloganeering

रामनवमी के लिए लगा डीजे उतरवाने पर कानपुर में हंगामा, थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन; जमकर नारेबाजी

  • दोपहर को अचानक पुलिस फोर्स ने रावतपुर और मसवानपुर पहुंचकर डीजे साउंड हटवाने शुरू कर दिए। इस पर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। भारी संख्या में थाने पहुंचकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुरSun, 6 April 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
रामनवमी के लिए लगा डीजे उतरवाने पर कानपुर में हंगामा, थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन; जमकर नारेबाजी

कानपुर के रावतपुर में रामनवमी उत्सव के दौरान शनिवार को पुलिस द्वारा डीजे हटवाने को लेकर हिन्दूवादी संगठन, भाजपा कार्यकर्ता और इलाकाई लोगों का आक्रोश भड़क उठा। रावतपुर थाने में लोगों ने जमकर हंगामा किया। रामलला मंदिर मार्ग को जाम कर धरना-प्रदर्शन किया। भीड़ की पुलिस से झड़प हुई। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। घंटों पुलिस भीड़ को समझाने में जुटी रही। कई समितियों ने यात्रा के बहिष्कार की घोषणा की, हालांकि देर रात एक बजे हंगामा पूरी तरह से थम गया।

रामलला मंदिर में रामनवमी के दिन विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। इसकी तैयारी को लेकर रावतपुर, मसवानपुर और आसपास के अन्य इलाकों में समितियां ध्वज पूजन और अन्य सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम करती हैं। इसे लेकर जगह-जगह और चौराहों पर डीजे समेत साउंड सिस्टम लगाए जाते हैं। शनिवार को भी आयोजन को लेकर मसवानपुर, रावतपुर, रोशन नगर, बकरमंडी, रामलला रोड समेत कई जगहों पर डीजे साउंड लगाकर भजन बजाए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:किशोरी का अपहरण कर होटल में गैंगरेप, अश्‍लील वीडियो भी बनाई; वायरल करने की धमकी

दोपहर को अचानक पुलिस फोर्स ने रावतपुर और मसवानपुर पहुंचकर डीजे साउंड हटवाने शुरू कर दिए। इस पर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। भारी संख्या में थाने पहुंचकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। शाम को भारी फोर्स ने रोशन नगर और नमक फैक्ट्री चौराहे पर डीजे बंद करवा हटवाना शुरू कर दिया। इसी बीच डीसीपी वेस्ट आरती सिंह फोर्स के साथ बकरमंडी तिराहे पहुंचीं। वहां भी उन्होंने डीजे साउंड हटवाना शुरू कर दिया तो लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। भाजपा नेता राजा पंडित, राम अवतार प्रजापति, मोहित वाजपेई समेत कार्यकर्ताओं ने बकरमंडी तिराहे से रामलला मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात किसी तरह हंगामा शांत होने पर पुलिस को राहत मिली।

मसवानपुर में भी देर रात शांत हो गया माहौल

मसवानपुर में भारी संख्या में समितियों ने बड़े-बड़े डीजे साउंड सिस्टम लगवाए थे। शनिवार सुबह से चौराहों पर साउंड सिस्टम लगवा कर उसमें भजन चालू कर दिए गए थे। लोगों का कहना है कि पुलिस को डीजे लगने के दौरान आपत्ति दर्ज कर लोगों को समझा बुझाकर हटवाना चाहिए था पर ऐसा नहीं किया। हालांकि यहां भी देर रात एक बजे पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया था।

तैनात रहा पुलिस बल

रावतपुर में बवाल की स्थिति को देखते हुए कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे मोर्चा लिए रहे। वेस्ट जोन की फोर्स के साथ दंगा नियंत्रण वाहन को तैनात कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:रेप में फंसाने की धमकी देने लगी महिला मित्र, व्‍यवसायी ने पी लिया कीटनाशक

डीजे हटाकर लोडर में लदवाने पर भड़का जनाक्रोश

आरोप है कि सैय्यद नगर, रोशन नगर, नमक फैक्ट्री, कल्याणी देवी मंदिर में भी पुलिस जबरन साउंड हटवाने लगी। कल्याणी देवी मंदिर में पुलिस पर साउंड में लाठी मारने का आरोप लगा। कहा जा रहा है कि डीसीपी वेस्ट आरती सिंह की मौजूदगी में साउंड संचालकों को गाड़ियों में बॉक्स लदवाने की बात कहने पर लोग भड़के।

क्‍या बोली पुलिस

कल्‍याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडेय ने कहा कि रावतपुर में तेज आवाज और ज्यादा संख्या में चल रहे डीजे साउंड हटाए गए थे। इसे लेकर काफी लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। समझा-बुझाकर माहौल को शांत करा दिया गया है।