Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Premanand Maharaj ji laughed a lot on the words of Jojo and Johnny

जोजो और जॉनी की बातों पर प्रेमानंद महाराज जी लोट-पोट, लगाए खूब ठहाके

  • जोजो और जॉनी की बातों पर प्रेमानंद महाराज जी लोट-पोट हो गए। प्रेमानंद महाराज खूब ठहाके लगाए। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज खूब हंस रहे है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
जोजो और जॉनी की बातों पर प्रेमानंद महाराज जी लोट-पोट, लगाए खूब ठहाके

यूपी के वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज खूब हंस रहे है। श्री हित राधा केली कुंज में बुधवार को आये जोजो और जॉनी संत प्रेमानन्द महाराज से मिले। उनके सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जोजो और जॉनी की बातों ने संत प्रेमानंद महाराज को खूब ठहाके लगवाए। उनको बोलते हुए अचरज में पड़े प्रेमानंद महाराज लोट-पोट हो गए। जोजो और जॉनी ने संत प्रेमानंद महाराज से संवाद किया। प्रेमानंद महाराज ने अनोखी कला की जमकर सराहना की।

वेंट्रिलोक्विज्म (पेटबोली) कलाकार राहुल मिश्रा ने बुधवार को परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम में कला का प्रदर्शन किया तो प्रेमानन्द महाराज अचंभित रह गए। प्रेमानंद महाराज खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। कला के प्रदर्शन पर प्रेमानंद महाराज लोट-पोट हो गए। पेटबोली कला जिसमें कलाकार बिना होंठ हिलाये बोलता है और ऐसा लगता है कि हाथ में लिये हुए पपेट बोल रहे हैं। राहुल अपने दो पपेट जोजो और जॉनी को लेकर आश्रम पहुंचे थे। जोजो और जॉनी के बीच हुई वार्ता से प्रेमानन्द महाराज अपनी हंसी रोक नहीं पाए। आसपास उपस्थित शिष्य और परिकर भी ठहाके लगाकर हंसे। प्रेमानन्द महाराज सकते में पड़ गए कि आखिर दोनों पपेट बोल कैसे रहे हैं। रिकॉर्डिंग करके बात करना अलग है, लेकिन ये तो प्रश्नोत्तर कर रहे हैं। जब पता चला तो कला की तारीफ की। प्रेमानंद महाराज की ठहाके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें