जलाभिषेक कर सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में विश्व बंधुत्व प्रेम मिशन संस्थान के संस्थापक आचार्य देवव्रत की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पूजा के बाद सामूहिक आरती में पहलगाम में...
कुंडा, संवाददाता। विश्व बंधुत्व प्रेम मिशन संस्थान के संस्थापक आचार्य देवव्रत की अगुवाई में इलाके के लोगों ने सोमवार को बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया। भगवान शिव की पूजा के बाद सामूहिक आरती संग पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आंतकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी, ब्राह्मण समाज के जिला संरक्षक सुरेश पांडेय, समाजसेवी मनीष पांडेय, नागेश शुक्ला, अरुणेन्द्र नारायण मिश्र, अधिवक्ता कमलाकांत मिश्र, कौशलेश शुक्ला, पप्पू शुक्ल, अतुल मिश्र, पंकज पाण्डेय, राजन मिश्र, सौरभ शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।